MP में बस में आग, 10 लोग जिंदा जले: गुना में डंपर से टक्कर के बाद हादसा; घायलों को जिला अस्पताल भेजा

20
MP में बस में आग, 10 लोग जिंदा जले: गुना में डंपर से टक्कर के बाद हादसा; घायलों को जिला अस्पताल भेजा
Advertisement

गुना से आरोन जा रही यात्री बस में बुधवार रात को आग लग गई।

 

मध्यप्रदेश के गुना में यात्री बस में आग लगने से 10 लोग जिंदा जल गए। अब तक बस से जली हुई 10 डेड बॉडी निकाली जा चुकी है। जबकि करीब 15 लोग झुलस गए। जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है।

जन आक्रोश रैली के ट्रेलर ने यह साबित कर दिया है कि 2024 में फिर विधायक बनेंगे सुभाष गांगोली पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा इस बार चार हजार से नहीं, 20 हजार से जीताना, चंडीगढ में मिलेंगी बड़ी जिम्मेदारी

हादसा बुधवार रात करीब साढ़े 8 बजे हुआ। बस गुना से आरोन तरफ

हिमाचल में टूरिस्टों को मिलेगा बर्फबारी का तोहफा: न्यू-ईयर पर 3 दिन स्नोफॉल; गिरेगा तापमान, कुकुमसैरी का पारा माइनस 10.4 डिग्री पहुंचा
.

Advertisement