MP में कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट जारी की: आमला से मनोज मालवे को टिकट; डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे कर रही थीं दावेदारी

46
App Install Banner
Advertisement

 

कांग्रेस ने बैतूल जिले की आमला सीट से मनोज मालवे को प्रत्याशी बनाया है।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। इसमें बैतूल जिले की आमला सीट से मनोज मालवे को प्रत्याशी बनाया है। AICC ने सोमवार शाम एक पत्र जारी कर इसकी घोषणा की है। इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश की सभी 230 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।

डिस्ट्रक्ट मजिस्ट्रेट ने अपनी कुर्सी पर पुजारी को बैठाया: विवाद हुआ तो बोले- गुरु को सम्मान दे रहा था; साउथ-वेस्ट दिल्ली का मामला

डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे कर रही थीं दावेदारी

.जोशीमठ के बाद अब लाहौल-स्पीति के घर दरक रहे: गांव के 16 में से 9 घरों में दरारें, लोग बाहर सो रहे, बोले- सर्वे कराएं

.

Advertisement