MP के भाजपा विधायक की पिटाई का दावा: धर्म के नाम पर वोट मांगने पर जनता ने पीटा; लेकिन वायरल Video का सच कुछ और

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इसमें भीड़ एक शख्स की पिटाई कर रही है। दावा है कि पिटने वाले एक भाजपा विधायक है। दावा यह भी है कि वीडियो मध्यप्रदेश का है।

MP के भाजपा विधायक की पिटाई का दावा: धर्म के नाम पर वोट मांगने पर जनता ने पीटा; लेकिन वायरल Video का सच कुछ और

हालांकि, जैसा दिख रहा है क्या वाकई में वैसा ही है या सच्चाई कुछ और है। इन्हीं सवालों को ध्यान में रखते हुए हमने इस वीडियो की पड़ताल की।

पड़ताल से पहले एक नजर डालते हैं वायरल वीडियो पर…

Darryl नाम के एक्स यूजर ने इस वीडियो को ट्वीट किया था। इसके कैप्शन में लिखा है- मध्यप्रदेश में धर्म के नाम पर वोट मांगने गए भाजपा के विधायक और समर्थकों की जनता ने जोरदार कुटाई कर दी।

Darryl के एक्स अकाउंट के बायो में लिखा हुआ है कि वे कट्टर कांग्रेस समर्थक हैं। वहीं, एक्स अकाउंट पर Darryl के 6,943 फॉलोवर्स हैं।

Darry के एक्स अकाउंट का स्क्रीनशॉट।

Darry के एक्स अकाउंट का स्क्रीनशॉट।

Darryl के ट्वीट को वेरिफाइड एक्स यूजर Avi Dandiya ने भी शेयर किया है। Avi ने ट्वीट के साथ कैप्शन लिखा- यह तो होना ही था पर मैंने कुटाई करने के लिए नहीं सभा छोड़ने के लिए बोला था अगर आप से वोट धर्म के नाम पर मांगें। #झींगुरों फिर बोल रहा हूं कायदे में रहोगे तो फायदे मे रहोगे। आज विधायक जी का नंबर लगा है, कल तुम्हारा भी लगना तय है। बाकी तुम्हारी मर्जी। (ट्वीट देखने के लिए क्लिक करें)

एक्स यूजर Avi Dandiya के ट्वीट का स्क्रीनशॉट।

एक्स यूजर Avi Dandiya के ट्वीट का स्क्रीनशॉट।

इस वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट्स को जब हमने रिवर्स सर्च किया तो कहानी कुछ और ही निकली।

29 के विरोध प्रदर्शन का निमंत्रण देने सफीदों पहुंचे एससी समाज के नेता महापुरूषों के चौंकों का निर्माण अतिशीघ्र नहीं हुआ तो आंदोलन होगा तेज: एससी समाज

वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें odishatv की एक खबर दिखी।

वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें odishatv की एक खबर दिखी।

वायरल वीडियो और खबर में दिख रहे शख्स का नाम प्रशांत जगदेव निकला जो बीजू जनता दल (BJD) का निलंबित विधायक है। यानी स्पष्ट है कि भीड़ भाजपा विधायक की नहीं बल्कि बीजू जनता दल (BJD) के विधायक की पिटाई कर रही है। यह वीडियो मध्यप्रदेश का ना होकर ओडिशा का था। यानी भाजपा विधायक के धर्म के नाम पर वोट मांगने और पीटे जाने का दावा सरासर गलत निकला।

आइए अब जानते हैं इस वीडियो के पीछे की कहानी…
यह घटना मार्च 2022 की है। जहां ब्लाक अध्यक्ष चुनाव के दौरान BJD विधायक प्रशांत जगदेव ने भीड़ पर कार चढ़ा दी थी, इस घटना में 10 पुलिसकर्मियों सहित 26 लोग घायल हो गए थे।

दैनिक भास्कर ऐप ने भी इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। पुलिस के अनुसार, ‘ब्लॉक अध्यक्ष के चुनाव के दौरान खुर्दा जिले में प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) बाणपुर के कार्यालय के बाहर भीड़ जमा थी। इस दौरान MLA ने अपनी SUV उन पर चढ़ा दी।’ इस घटना से भड़के लोगों ने विधायक को गाड़ी के अंदर से खींचकर जमकर पीटा।

खून से लथपथ विधायक को किसी तरीके से भीड़ के चंगुल से बाहर निकालकर पुलिसवाले पास के अस्पताल ले गए, वहां उनकी स्थिति को देखते हुए तत्काल भुवनेश्वर रेफर कर दिया गया। भीड़ ने विधायक की कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विधायक नशे में थे। पूरी खबर पढ़ें…

साफ है कि वायरल हो रहे वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत और भ्रामक है।

सरला कालेज रोड़ पर नाला निर्माण के बीच में आए बिजली के खंभे कालोनी वासियों ने रूकवाया काम पहले खंभे निकलवाएं फिर बनाया जाए नाला: कालोनीवासी

 

खबरें और भी हैं…

.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भीड़ एक शख्स की पिटाई करते नजर आ रही है। दावा किया जा रहा है कि जिस शख्स की पिटाई की जा रही है वो कोई और नहीं बल्कि भाजपा का विधायक है। दावा ये भी किया जा रहा है कि यह वीडियो मध्यप्रदेश के एक विध

जुगाड़ रिक्सा बंद करवाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *