IPO News: एलआईसी का देश का सबसे बड़ा 21 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ अगले हफ्ते 9 मई को बंद होगा. हालांकि इसके बाद तीन और इश्यू खुलेंगे जो करीब 6 हजार करोड़ रुपये के हैं. इसमें सप्लाई चेन कंपनी Delhivery, स्टेनलेस स्टील पाइप और ट्यूब बनाने वाली गुजरात की दिग्गज कंपनी वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स (Venus Pipes & Tubes) और खुदरा वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज मुहैया कराने वाली प्रूडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज (Prudent Corporate Advisory Services) के आईपीओ शामिल हैं. 5939.03 करोड़ रुपये के इन सभी आईपीओ की पूरी डिटेल्स यहां दी जा रही है.
गुरुग्राम में 6 साल की बच्ची की निर्मम हत्या; पहचान छिपाने के लिए चेहरे को ईंट से कूचा, रेप की आशंका
Delhivery IPO
- सप्लाई चेन कंपनी Delhivery के 5235 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 11-13 मई तक खुलेगा.
- इश्यू के तहत 4 हजार करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 1235 करोड़ रुपये के एक रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों की बिक्री होगी.
- सब्सक्रिप्शन के लिए 462-487 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है और लॉट साइज 30 शेयरों का है यानी प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14,610 रुपये का निवेश करना होगा. कर्मियों के लिए 25 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट है.
- शेयरों का अलॉटमेंट 19 मई को फाइनल हो सकता है और लिस्टिंग 24 मई को हो सकती है.
- 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB), 10 फीसदी खुदरा निवेशकों और 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित है.
- नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल ऑर्गेनिक ग्रोथ, अधिग्रहण व रणनीतिक शुरुआत के जरिए इनऑर्गेनिक ग्रोथ और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
- ग्रे मार्केट में इसके शेयरों को लेकर एक्टिविटी नहीं है.
Venus Pipes & Tubes IPO
- स्टेनलेस स्टील पाइप और ट्यूब बनाने वाली गुजरात की दिग्गज कंपनी वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स के 165.42 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 11-13 मई के बीच खुलेगा.
- इश्यू के तहत 50.74 लाख नए इक्विटी शेयर जारी होंगे और ओएफएस के जरिए शेयरों की बिक्री नहीं होगी.
- फेस वैल्यू- 10 रुपये प्रति शेयर
- लॉट साइज 46 शेयरों का है और प्राइस बैंड 310-326 रुपये प्रति शेयर है यानी कि इस प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14,996 रुपये लगाने होंगे.
- शेयरों का अलॉटमेंट 19 मई को फाइनल हो सकता है और लिस्टिंग 24 मई को हो सकती है.
- इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्यूआईबी, 35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों और 15 फीसदी एनआईआई के लिए आरक्षित है.
- इश्यू के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी की क्षमता बढ़ाने और हॉलो पाइप बनाने के बैकवार्ड इंटीग्रेशन में किया जाएगा. इसके अलावा इसका इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
- ग्रे मार्केट में इसके शेयरों की ट्रेडिंग नहीं हो रही है.
तजिंदर बग्गा के खिलाफ मोहाली कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट, पंजाब पुलिस फिर करेगी गिरफ्तारी
Prudent Corporate Advisory Services IPO
- खुदरा वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज मुहैया कराने वाली प्रूडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज के 538.61 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है और यह सब्सक्रिप्शन के लिए 10-12 मई के बीच खुलेगा.
- 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों के लिए कंपनी ने 595-630 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है और लॉट साइज 23 शेयरों का है यानी निवेशकों को कम से कम 14,490 रुपये का निवेश करना होगा. कर्मियों के लिए 59 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट है.
- शेयरों का अलॉटमेंट 18 मई को फाइनल हो सकता है और लिस्टिंग 23 मई को हो सकती है.
- इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्यूआईबी, 35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों और 15 फीसदी हिस्सा एनआईआई के लिए आरक्षित है.
- ग्रे मार्केट में इसके शेयरों की ट्रेडिंग प्रीमियम भाव पर हो रहा है. यह शेयर ग्रे मार्केट में 25 रुपये के प्रीमियम (GMP) भाव पर ट्रेड हो रहा है.
- यह कंपनी फंड बाजार, प्रूडेंटकनेक्ट, पॉलिसीवर्ल्ड, वाइजबास्केट और क्रेडिटबास्केट जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए म्यूचुअल फंड प्रोडक्ट्स, लाइफ व जनरल इंश्योरेंस सॉल्यूशंस, स्टॉक ब्रोकिंग सर्विसेज, इंश्योरेंस के साथ एसआईपी, गोल्ड अकुमलेशन प्लान, एसेट अलोकेशन और ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ऑफर करती है. कंपनी के फाइनेंशियल की बात करें तो तीन वित्त वर्षों में इसका शुद्ध मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) लगातार बढ़ा है. वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी को 21 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2019-20 में 28 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2020-21 में 45 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.