Infosys के बोर्ड ने 16 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से डिविडेंड देना तय किया है। यह डिविडेंड 31 मार्च 2022 को खत्म हुए कारोबारी साल के लिए है। सलिल ने कहा कि कंपनी वैश्विक स्तर पर टैलेंट को बढ़ाएगी, कर्मचारियों पर भी खर्च बढ़ाएगी और बढ़ती बाजार संभावनाओं पर फोकस करेगी। कंपनी ने बीते कारोबारी साल में करीब 85000 लोगों की भर्ती की है। ये सभी फ्रेशर्स हैं। कंपनी का एट्रिशन रेट मार्च क्वार्टर में बढ़कर 27.7 फीसद हो गया। जबकि दिसंबर तिमाही में यह 25.5 फीसद था।
पूरे साल (अप्रैल-मार्च 2022) में कंपनी का समेकित लाभ (Consolidated Profit) 22,110 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो कि वित्त वर्ष 21 के 19,351 करोड़ रुपये से 14 प्रतिशत ज्यादा है। कारोबारी साल 2022 के लिए समेकित राजस्व 1,21,641 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2021 के 1,00,472 करोड़ रुपये के राजस्व से 21 प्रतिशत ज्यादा है।
रूस से निकलेगी बाहर
इन्फोसिस ने यह भी ऐलान किया है कि वह रूस से अपना कारोबार समेटेगी। रायटर्स के मुताबिक दूसरी आइटी कंपनियों के जाने के बाद भारतीय इकाई ने यह फैसला किया है।