HPSC मेंबर डॉ सोनिया त्रिखा आज लेंगी शपथ: CM के मुख्य सचिव की पत्नी; विज से विवाद के बाद छोड़ा डीजी हेल्थ का पद

 

डॉ. सोनिया त्रिखा का बतौर HPSC मेंबर कार्यकाल वर्ष 2029 तक रहेगा।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर की पत्नी डॉ. सोनिया त्रिखा खुल्लर ने सरकारी नौकरी छोड़ दी है। हाल ही में गृह मंत्री अनिल विज के विवाद के कारण राज्य के स्वास्थ्य महानिदेशक पद से हटाई गईं डॉ. सोनिया ने सोमवार को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ले ली। अब वह मंगलवार यानी आज हरियाणा लोकसेवा आयोग (HPSC) के मेंबर के तौर पर शपथ लेंगी। गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय उन्हें शपथ दिलाएंगे। इस मौके पर CM मनोहर लाल खट्‌टर भी मौजूद रह सकते हैं।

HPSC मेंबर डॉ सोनिया त्रिखा आज लेंगी शपथ: CM के मुख्य सचिव की पत्नी; विज से विवाद के बाद छोड़ा डीजी हेल्थ का पद

शपथ ग्रहण के लिए राजभवन द्वारा जारी किया गया निमंत्रण पत्र।

शपथ ग्रहण के लिए राजभवन द्वारा जारी किया गया निमंत्रण पत्र।

एक तीर से CM ने साधे 2 निशाने हरियाणा सरकार के हेल्थ महकमे

.
जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार हनन की जांच हो: जस्टिस कौल बोले- राज्य में सेना की एंट्री की लोगों ने भारी कीमत चुकाई

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *