भारत की अध्यक्षता में 9-10 सितंबर को दिल्ली के भारत मंडपम में G20 समिट का आयोजन किया गया था। इस सम्मेलन में दुनिया के 40 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया था।
इसको लेकर भारत ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी थी। समिट के दौरान जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगी थी। पीएम मोदी ने आज उनके लिए डिनर होस्ट किया है।
इसमें 22 विभागों के 2,500 अधिकारी शामिल होंगे। इसके अलावा एक ग्रुप फोटो सेशन भी होगा।
पीएम मोदी करेंगे धन्यवाद
डिनर के लिए जिन विभागों के अधिकारियों को बुलाया गया है उसमें दिल्ली पुलिस, विदेश मंत्रालय (एमईए), संस्कृति मंत्रालय, आईटीपीओ और एमएचए सहित अन्य विभाग शामिल हैं। विदेश मंत्रालय के 700 कर्मचारी, दिल्ली पुलिस, एसपीजी, राजघाट, सीआईएसएफ, आईएएफ और अन्य विभागों के 300 कर्मचारी शामिल हैं। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विशेष सीपी और दिल्ली पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
पीएम मोदी इन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को ईमानदारी से ड्यूटी निभाने और G20 समिट को सफल बनाने के लिए धन्यवाद भी देंगे।
G20 समिट की सिक्योरिटी में 1.30 लाख जवान:मिसाइल-फाइटर जेट भी तैनात थे
G20 समिट की सिक्योरिटी में दिल्ली पुलिस के 50 हजार जवान, NSG, CRPF, CAPF और आर्मी के करीब 80 हजार जवान, बुलेट प्रूफ गाड़ियां, एंटी ड्रोन सिस्टम, एयर डिफेंस सिस्टम, फाइटर जेट राफेल, एयरफोर्स और सेना के हेलिकॉप्टर, हवा में 80 किमी तक मार करने वाली मिसाइल, चेहरा पहचानने वाले कैमरे लगाए गए थे। पुलिस के मुताबिक पहली बार दिल्ली में इतनी सिक्योरिटी की गई थी। पढ़ें पूरी खबर…