DSP जियाउल हक हत्याकांड…CBI जांच रिपोर्ट से कोर्ट संतुष्ट नहीं!: दो प्वाइंट जहां राजा के खिलाफ जांच में झोल; कॉल डिटेल में छिपे राज

36
DSP जियाउल हक हत्याकांड...CBI जांच रिपोर्ट से कोर्ट संतुष्ट नहीं!: दो प्वाइंट जहां राजा के खिलाफ जांच में झोल; कॉल डिटेल में छिपे राज
Advertisement

 

प्रतापगढ़ के बलीपुर में DSP जियाउल हक की हत्या हुई। हत्याकांड की जांच CBI ने की। आरोपियों को पकड़ा। जेल भेजा। लंबे वक्त तक जेल में रहने के बाद आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। इसी मामले में पहले दिन से कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का नाम जुड़ा। FIR दर्ज हुई। आरोप लगा कि वह इस हत्याकांड में साजिश करने वालों में शामिल थे। सीबीआई ने जांच की और अपनी रिपोर्ट में कहा कि राजा का इसमें कोई हाथ नहीं।

DSP जियाउल हक हत्याकांड…CBI जांच रिपोर्ट से कोर्ट संतुष्ट नहीं!: दो प्वाइंट जहां राजा के खिलाफ जांच में झोल; कॉल डिटेल में छिपे राज

सीबीआई की इस रिपोर्ट को पहले सीबीआई की विशेष अदालत ने फिर

.सत्यपाल मलिक बोले-लिखकर दे रहा हूं, मोदी सरकार नहीं आएगी: राहुल गांधी से इंटरव्यू में कहा- कश्मीर में अब ज्यादा घटनाएं हो रहीं

.

Advertisement