ATFI प्रमुख वीरेश शांडिल्य के ऑफिस पर तोड़फोड़ का मामला: पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया; रिमांड लेकर करेगी पूछताछ

55
Quiz banner
Advertisement

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया (ATFI) प्रमुख वीरेश शांडिल्य के ऑफिस में तोड़फोड़ करने तथा जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया है।

प्रीमियर लीग: लीसेस्टर में टॉटेनहम की 4-1 से हार से कोंटे की वापसी हुई बर्बाद, आर्सेनल फिर लड़खड़ाया

आरोपी मनजिंदर सिंह उर्फ मन्नी गांव साहा और प्रवीण चौहान गांव संभालखा वर्तमान पता साहा का रहने वाला है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उनको मारने की साजिश रची जा रही है। आतंकवादी उन्हें कभी भी मार सकते हैं। उन्हें पुलिस से गहन जांच की मांग की।

4 फरवरी को ऑफिस पर हुई थी तोड़फोड़

विदित हो कि पिछले शनिवार को 4 युवकों ने पालिका विहार स्थित एंट्री टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के ऑफिस पर तोड़फोड़ की थी। शांडिल्य ने पुलिस को शिकायत सौंपते हुए कहा कि वह खालिस्तान समर्थकों, आतंकवाद और देश विरोधी ताकतों के बारे में बोलते हैं। यह घटना भी इसी से जुड़ी हुई है। बता दें कि शनिवार को शांडिल्य ने पंजाब के राज्यपाल से भी मुलाकात की थी।

कोर्ट में केस की खुद पैरवी कर रहे शांडिल्य

ATFI प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने खुद कोर्ट में अपने केस की पैरवी कर रहे हैं। वीरेश शांडिल्य की दलीलों के बाद जज रवनीत की कोर्ट ने दोनों आरोपियों का एक दिन का रिमांड दिया। उधर, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केस में धारा 120-बी भी जोड़ी है।

ATFI प्रमुख वीरेश शांडिल्य के ऑफिस पर तोड़फोड़ का मामला: पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया; रिमांड लेकर करेगी पूछताछ

खबरें और भी हैं…

.

.

Advertisement