ATC कैंप में फायर सेफ्टी पर लेक्चर: NCC एयरविंग कैडेट्स ने सीखे आग बुझाने के तरीके, AFSO बोले- संयम बेहद जरूरी

 

 

नम्बर 2 हरियाणा NCC एयर स्क्वाड्रन करनाल द्वारा आयोजित ATC कैंप में शनिवार को फायर सेफ्टी पर लेक्चर दिया गया। इस दौरान NCC एयरविंग कैडेट्स ने आग बुझाने के तरीके सीखे, ताकि आपदा के समय वे लोगों की मदद कर सकें। लेक्चर फायर एंड सेफ्टी विभाग कुरुक्षेत्र के AFSO गजे सिंह द्वारा दिया गया।

भिवानी में युवक की संदिग्ध हालत में मौत: रात को पत्नी से झगड़ा; सुबह फंदे पर लटका मिला, हत्या का आरोप

कार्यक्रम का निर्देशन कैंप कमांडेंट ग्रुप कैप्टन डीजी नायर ने किया। वहीं फ्लाइंग ऑफिसर डॉ. सुरेश दुग्गल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान सार्जेंट एके द्विवेदी और सार्जेंट एके मिश्रा समेत करीब 400 NCC एयरविंग कैडेट्स व कैंप में आए अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

NCC एयरविंग कैडेट्स को फायर सेफ्टी संबंधी जानकारियां देते फायरमैन गुरप्रीत।

आपातस्थिति में धैर्य रखना बेहद जरूरी

लेक्चर देते हुए AFSO गजे सिंह ने कैडेट्स को डायल 112 व अन्य टोल फ्री नंबरों के बारे में जानकारियां दी। इसके साथ ही बताया कि आग कितने प्रकार की होती है? किस-किस तरह से लग सकती है? किस-किसी तरीके आग बुझाई जा सकती है? आग बुझाने के कौन-कौन से उपकरण होते हैं? यदि कोई उपकरण उपलब्ध न हो तो फिर क्या किया जाए?

भिवानी में युवक की संदिग्ध हालत में मौत: रात को पत्नी से झगड़ा; सुबह फंदे पर लटका मिला, हत्या का आरोप

AFSO के साथ आए फायर फायरमैन गुरप्रीत ने कैडेट्स को फायर सेफ्टी उपकरण चलाना सिखाया। उन्हें उपकरण चलाकर भी दिखाए। साथ ही कैडेट्स को बताया कि जब भी कहीं आग लगी देखो या घर में ही लग जाए तो बिल्कुल भी घबराएं नहीं, बल्कि धैर्य बनाए रखें और आग बुझाने व बचाव करने के तरीके सोचें।

लेक्चर के दौरान मौजूद ATC कैंप जॉइन कर रहे NCC एयरविंग कैडेट्स

लेक्चर के दौरान मौजूद ATC कैंप जॉइन कर रहे NCC एयरविंग कैडेट्स

आग बुझाने के तरीके सभी को सीखने चाहिएं

इस अवसर पर कैंप कमांडेंट ग्रुप कैप्टन डीजी नायर ने कहा कि जीवन में कभी भी कहीं भी हमें आपदा का सामना करना पड़ सकता है। आग में फंसे लोगों की मदद करनी पड़ सकती है, लेकिन ऐसा तभी संभव होगा, जब हमें आग बुझाने और इससे बचाव करने के तरीके पता होंगे, इसलिए जागरुकता बेहद जरूरी है।

NCC एयरविंग कैडेट्स को आग बुझाने के तरीके बताते फायरमैन गुरप्रीत

NCC एयरविंग कैडेट्स को आग बुझाने के तरीके बताते फायरमैन गुरप्रीत

कुरुक्षेत्र में 9 दिन चलेगा एनुअल ट्रेनिंग कैंप

एनुअल ट्रेनिंग कैंप (ATC) 20 जून से 29 जून तक चलेगा। इसमें यमुनानगर, अंबाला, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, करनाल के विभिन्न स्कूलों के साथ गवर्नमेंट कॉलेज करनाल सेक्टर 14, दयाल सिंह और डीएवी गर्ल्स कॉलेज के एनसीसी एयरविंग के कैडेट्स ट्रेनिंग ले रहे हैं। कैडेट्स के साथ उनके केयर टेकर और एएनओ भी आए हैं।

NCC एयरविंग कैडेट्स को सुरक्षा संबंधी टोल फ्री नंबरों की जानकारी देते फायरमैन गुरप्रीत।

NCC एयरविंग कैडेट्स को सुरक्षा संबंधी टोल फ्री नंबरों की जानकारी देते फायरमैन गुरप्रीत।

सैन्य प्रशिक्षण दिया जाएगा, प्रतियोगिताएं भी होंगी

कैंप में विभिन्न तरीकों का सैन्य प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैडेटों को ऐरो मॉडलिंग, ड्रिल, फायरिंग, स्किट शूटिंग, टेंट पिचिंग, सब्जेक्ट स्पेशल की थ्योरी क्लास, ऑब्स्टैकल ट्रेनिंग, पीटी योगा, इतियादी जरूरी प्रशिक्षण दिए जाएंगे। कई विषयों पर विशेष थ्योरी लेक्चर भी दिए जाएंगे। वहीं कैंप के कैडेट्स के बीच कई तरह की प्रतियोगिताएं भी कराई जाएंगी। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमाें के माध्यम से कैडेट्स के व्यक्तित्व को निखारा जाएगा।

लेक्चर के दौरान मौजूद AFSO गजे सिंह।

लेक्चर के दौरान मौजूद AFSO गजे सिंह।

NCC एयरविंग कैडेट्स को फायर सेफ्टी की जानकारियां देते फायरमैन गुरप्रीत।

NCC एयरविंग कैडेट्स को फायर सेफ्टी की जानकारियां देते फायरमैन गुरप्रीत।

फायर उपकरणों को चलाना सीखते NCC एयरविंग कैडेट्स।

फायर उपकरणों को चलाना सीखते NCC एयरविंग कैडेट्स।

AFSO गजे सिंह व अन्य स्टाफ सदस्यों के साथ NCC एयरविंग कैडेट्स।

AFSO गजे सिंह व अन्य स्टाफ सदस्यों के साथ NCC एयरविंग कैडेट्स।

 

खबरें और भी हैं…

.
रेवाड़ी में आज फिर चलाया जाएगा बुल्डोजर: 4 एकड़ जमीन हुई अवैध कब्जा मुक्त; बाधा डालने वालों पर FIR दर्ज

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *