स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

152
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,  महायोगी गुरु गोरखनाथ मानव कष्ट निवारण एवं माता भागा देवी वृद्धा आश्रम सेवा समिति द्वारा गांव भंभेवा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बतौर अतिथि भगत हरिराम और संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकाश कंसल ने शिरकत की। शिविर में डा. आकाश बारी व डा. संजय ने लोगों को स्वास्थ्य जांचकर उनको उचित परामर्श दिया।
इसके अलावा मरीजों को दवाईयां भी नि:शुल्क दी गई। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि हर आदमी को समाजसेवा जीवन का अहम अंग बनाना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। इस धरती पर समाजसेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं है। इस मौके पर संदीप मलिक, धर्मबीर लीलगर, अमन डिड़वाडा, संदीप भंभेवा, विकास सैनी मौजूद थे।
Advertisement