कल की बड़ी खबर भारत और नीदरलैंड के बीच खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले की रही। भारत ने इस वर्ल्ड में लगातार 9वां मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया। एक खबर उत्तरकाशी में टनल धंसने की रही, जिसमें फंसे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के बड़वानी में जनसभा करेंगे।
- राहुल गांधी भोपाल में रोड शो और जनसभा करेंगे।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल धंसी, 36 मजदूर फंसे, रेस्क्यू में लगेंगे 2 से 3 दिन
जहां टनल धंसी, वो हिस्सा सुरंग के स्टार्टिंग पॉइंट से करीब 200 मीटर अंदर है।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक निर्माणाधीन टनल का 50 मीटर हिस्सा धंस गया। इसमें फंसे 36 मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अफसरों का कहना है रेस्क्यू में 2 से 3 तीन दिन लग सकते हैं। टनल की लंबाई साढ़े 4 किलोमीटर और चौड़ाई 14 मीटर है।
ये खबर अहम क्यों है: रेस्क्यू के लिए NDRF, SDRF, फायर ब्रिगेड, नेशनल हाईवे के करीब 156 लोग लगे हुए हैं। टनल के अंदर ऑक्सीजन भेजी जा रही है, ताकि अंदर फंसे मजदूरों को सांस लेने में दिक्कत न हो। ज्यादातर मजदूर उत्तर प्रदेश और बिहार के हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. PM मोदी ने जवानों के बीच दिवाली मनाई, बोले- जहां भारतीय सेना, वो स्थान मंदिर से कम नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 10वें साल जवानों के साथ दीपावली मनाई। वे हिमाचल प्रदेश के लेपचा पहुंचे। लाहौल-स्पीति जिले में मौजूद ये चेकपोस्ट चीनी बॉर्डर से करीब 2 किलोमीटर दूर है। यहां इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) और आर्मी के जवान तैनात हैं। PM ने कहा कि जहां भारतीय सेना तैनात है, वो स्थान किसी मंदिर से कम नहीं है।
ये खबर अहम क्यों है: 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी अपनी पहली दीपावली मनाने सियाचिन गए थे। मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद से हर साल जवानों के बीच ही दीपावली मनाने पहुंचते रहे हैं। वे सबसे ज्यादा 5 बार कश्मीर, 2 बार हिमाचल प्रदेश, एक-एक बार उत्तराखंड, राजस्थान (जैसलमेर) और पंजाब (अमृतसर) पहुंचे हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. भारत ने वर्ल्ड कप मुकाबले में नीदरलैंड को 160 रन से हराया; अय्यर और राहुल ने शतक जमाए
वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मुकाबले में भारत ने नीदरलैंड को 160 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 410 रन बनाए। लेकिन नीदरलैंड 47.5 ओवर में 250 रन पर आल आउट हो गई। कोहली ने वनडे करियर की 71वीं फिफ्टी जमाई। श्रेयस अय्यर ने नाबाद 128 रन और केएल राहुल ने 102 रन बनाए
ये खबर अहम क्यों है: भारत इस वर्ल्ड कप में सभी लीग मुकाबले जीतने वाली इकलौती टीम बन गई है। भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ODI वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बने। उन्होंने 62 गेंदों में शतक जमाया। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा है। रोहित ने मौजूदा टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के खिलाफ 63 गेंदों में शतक लगाया था।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. छत्तीसगढ़ में महिलाओं को सालाना ₹15 हजार मिलेंगे, CM बोले- गृह लक्ष्मी योजना शुरू करेंगे
छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने राज्य की महिलाओं को सालाना 15 हजार रुपए देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर गृह लक्ष्मी योजना शुरू की जाएगी, जिसके तहत महिलाओं को यह रकम मिलेगी। वहीं, पूर्व CM रमन सिंह ने कहा कि पहले फेज के चुनाव के बाद कांग्रेस घबराहट में घोषणाएं कर रही है।
ये खबर अहम क्यों है: छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर इस महीने चुनाव है। पहले फेज में 7 नवंबर को 20 सीटों पर चुनाव हो चुके हैं। दूसरे फेज में 17 नवंबर को बाकी 70 सीटों पर मतदान होगा। भाजपा और कांग्रेस के ने अपने वादों में महिलाओं और किसानों पर फोकस किया है।
5. कनाडाई PM बोले- हम भारत से लड़ाई नहीं चाहते, बड़े-ताकतवर देश अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करें
ट्रूडो के मुताबिक निज्जर मामले को लेकर उनकी सरकार भारत के संपर्क में है।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक बार फिर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा है कि हम भारत के साथ लड़ाई नहीं चाहते। ट्रूडो ने कहा- बड़े और ताकतवर देशों को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो ये दुनिया बहुत खतरनाक हो जाएगी।
ये खबर अहम क्यों है: 18 सितंबर को कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या का जिम्मेदार भारत को बताया था। । भारत इन आरोपों को बेतुका बताता रहा है। इसके बाद से ही कनाडा और भारत के बीच टकराव जारी है। दोनों देश एक-दूसरे के डिप्लौमैट्स निकाल चुके हैं।
(11 नवंबर 2023) राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक न्यूज़पेपर में प्रिंट आज की ख़बर.