कल की बड़ी खबर सुप्रीम कोर्ट की रही, जिसने एक मामले की सुनवाई के दौरान पंजाब और तमिलनाडु के राज्यपालों को फटकार लगाई। एक खबर मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की चुनावी सभा से जुड़ी रही। हम आपको ये भी बताएंगे कि जावेद अख्तर ने भगवान श्रीराम और देश में असहिष्णुता को लेकर क्या बयान दिया।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- भाजपा मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मेनिफेस्टो जारी करेगी। कांग्रेस अपना घोषणापत्र 17 अक्टूबर को ही जारी कर चुकी है।
- अयोध्या में सरयू तट पर 24 लाख दीये जलाए जाएंगे। पिछली बार 15.76 लाख दीये जलाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था।
- वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला बांग्लादेश से पुणे में और पाकिस्तान का मुकाबला इंग्लैंड से कोलकाता में होगा।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. SC ने पंजाब और तमिलनाडु के गवर्नर्स को फटकार लगाई, कहा- आप आग से खेल रहे
सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा से पास बिलों को लटकाने के मामले में पंजाब और तमिलनाडु के गवर्नर्स को फटकार लगाई। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुआई वाली बेंच ने कहा कि ये बहुत गंभीर मामला है, आप आग से खेल रहे हैं। पंजाब सरकार ने 28 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई थी, जिसमें गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित पर विधानसभा से पास हो चुके 7 बिलों को रोके रखने का आरोप लगाया था। वहीं तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि पर विधानसभा से पास हो चुके 12 बिलों को मंजूरी न देने का आरोप है।
मामला सुप्रीम कोर्ट तक क्यों पहुंचा: 19 और 20 जून को पंजाब विधानसभा ने स्पेशल सेशन बुलाकर 4 बिल पास किए। हालांकि गर्वनर ने इस सेशन को अवैध करार दिया। 20 और 21 अक्टूबर को फिर सेशन बुलाया गया, जिसे फिर अवैध करार दिया। राज्यपाल पहले विधानसभा में पास किए जा चुके बिलों को मंजूरी नहीं दे रहे थे। हालांकि, वे अब अपने स्टैंड से यू-टर्न ले चुके हैं। फिर भी अदालत ने उन्हें फटकारा।
2. राहुल गांधी ने पूछा- तोमर के बेटे पर कार्रवाई क्यों नहीं; सरकार MLA नहीं, अफसर चलाते हैं
राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के सतना और बड़वानी में जनसभाएं कीं। बड़वानी में पूछा कि केंद्रीय मंत्री तोमर के बेटे का वीडियो सामने आने के बाद मोदी और ED ने कार्रवाई क्यों नहीं की। राहुल ने कहा कि MP सरकार को 53 अफसर चलाते हैं, इनमें सिर्फ एक OBC है। फिर भी मोदी और शिवराज कहते हैं, मध्यप्रदेश में OBC की सरकार है। यहां सरकार MLA नहीं अफसर चला रहे हैं।
राहुल की स्पीच का सार: राहुल ने सतना और बड़वानी की जनसभा में OBC, किसान, दलित और आदिवासी वर्ग को साधने की कोशिश की। PM मोदी के खुद को OBC बताने पर तंज कसा। राहुल ने कांग्रेस की सरकार आने पर मध्यप्रदेश और देश में जाति जनगणना कराने की गारंटी दी।
3. जावेद अख्तर ने जय सिया राम का नारा लगाया, बोले- हिंदुओं की वजह से सहिष्णुता कायम
गीतकार जावेद अख्तर, मनसे प्रमुख राज ठाकरे के दीपोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने जय सिया राम का नारा लगाया। साथ ही मंच के सामने बैठे लोगों से इसे दोहराने को कहा। अख्तर ने कहा- देश में सहिष्णुता हिंदुओं की वजह से ही है। मुझे इस बात का गर्व है कि मैं भगवान राम और माता सीता की भूमि पर पैदा हुआ हूं। उन्होंने कहा कि सीता और राम प्रेम के प्रतीक हैं, उनके नाम अलग-अलग लेना पाप है।
भगवान राम और असहिष्णुता पर क्या कहा: जावेद अख्तर ने कहा- वैसे तो मैं नास्तिक हूं, लेकिन मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम का बहुत सम्मान करता हूं। भगवान श्री राम हमारी संस्कृति और सभ्यता का हिस्सा हैं। रामायण भी हमारी सांस्कृतिक विरासत है। आज के वक्त में असहिष्णुता बढ़ गई है। पहले भी कुछ लोग थे, जिनके अंदर सहनशीलता नहीं थी। हालांकि हिंदू ऐसे नहीं थे, इनका दिल हमेशा से बड़ा रहा है।
4. दिल्ली में ऑड-ईवन फिलहाल लागू नहीं; प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट बोला- हमें नतीजे चाहिए
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि 13 से 20 नवंबर को लागू होने जा रही ऑड-ईवन स्कीम फिलहाल लागू नहीं होगी। उन्होंने बताया कि बारिश के चलते राजधानी की एयर क्वालिटी में काफी सुधार हुआ है। अगर एयर क्वालिटी में गिरावट आती है तो ऑड-ईवन स्कीम शुरू की जा सकती है। उधर, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि हर साल जब हम दखल देते हैं, तभी क्यों एक्शन लिया जाता है। हम नतीजे देखना चाहते हैं।
ये खबर अहम क्यों है: राजधानी में बीते 10 दिन से AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) बेहद खराब थी। दिल्ली सरकार दीपावली के बाद आर्टिफिशियल बारिश कराने का प्लान कर रही थी। हालांकि इससे पहले गुरुवार रात से ही सामान्य बारिश शुरू हो गई। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों का ऐलान कर चुकी है। हर साल ये छुट्टियां दिसंबर-जनवरी के बीच होती थी।
5. साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया, रासी वान डर डसन ने नाबाद 76 रन बनाए
रासी वान डर डसन प्लेयर ऑफ द मैच रहे। साउथ अफ्रीका की ओर से जेराल्ड कूट्जी ने 4 विकेट लिए।
साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तानी टीम 50 ओवर में 244 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वहीं, साउथ अफ्रीका ने 245 रन का टारगेट 47.3 ओवर में हासिल कर लिया। रासी वान डर डसन ने 76 रन की नाबाद पारी खेली। ओपनर क्विंटन डी कॉक ने 41 और डेविड मिलर ने 24 रन बनाए।
ये खबर अहम क्यों है: साउथ अफ्रीका ने अपना दबदबा बनाते हुए सेमीफाइनल से पहले अपनी 7वीं जीत दर्ज की। टीम अब 16 नवंबर को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ेगी। अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 का सफर 4 जीत और 5 हार के साथ खत्म किया। टीम ने 3 वर्ल्ड चैंपियन (इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका) को हराया।
पूरी खबर यहां पढ़ें..
6. ICC ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड किया, सरकार की दखलअंदाजी के कारण लिया फैसला
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) को सस्पेंड कर दिया है। ICC ने बोर्ड में सरकार की दखलअंदाजी के बाद सदस्यता तत्काल प्रभाव से छीन ली। ICC की 18 से 21 नवंबर को होने वाली मीटिंग में फैसला होगा कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के साथ आगे क्या किया जाए।
किस आधार पर फैसला लिया: ICC ने बताया कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में सरकार की बहुत ज्यादा दखलअंदाजी हो रही थी। किसी भी ICC मेंबर के काम में सरकार का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। लेकिन पिछले कुछ दिनों से श्रीलंका बोर्ड खुलकर काम नहीं कर पा रहा था।