मंत्री आंजना के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड: मुंबई से आई टीम कर रही डॉक्युमेंट्स की जांच; नेशनल हाईवे के कामों से जुड़ी है फर्म

59
मंत्री आंजना के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड: मुंबई से आई टीम कर रही डॉक्युमेंट्स की जांच; नेशनल हाईवे के कामों से जुड़ी है फर्म
Advertisement

 

आंजना के इस ऑफिस में लगभग ढाई घंटे से जांच जारी है। विभाग की टीम स्टाफ से पूछताछ भी कर रही है।

राजस्थान के सहकारिता मंत्री और निम्बाहेड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना के उदयपुर में ऑफिस चेतक इंटरप्राइजेज पर मुंबई से आई इनकम टैक्स विभाग की 6 टीमों ने शनिवार को रेड डाली है। यहां नेशनल हाईवे से जुड़े कामकाज होते हैं। विभाग की टीम ने दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। शनिवार शाम 4:30 बजे इनकम टैक्स विभाग की टीमों ने यहां एंट्री की तो आंजना का स्टाफ चौंक गया।

महुआ का एथेक्स-कमेटी को लेटर, दुबे का नाम गलत लिखा: निशिकांत बोले- आरोपी सांसद को इतना नशा, मेरा नाम भी दुबई कर दिया

शहर के सुखाड़िया सर्किल के पास न्यू फतहपुरा स्थित आंजना के

.
महर्षि वाल्मीकि आदि काव्य रामायण के रचियिता थे: नरेश बराड़ सफीदों में धूमधाम से मनाई गई महर्षि बाल्मीकि जयंती

.

Advertisement