फरीदाबाद में पटाखे से मैरिज पैलेस जलकर खाक,VIDEO: अंदर शादी समारोह चल रहा था; आग देख खाना-डांस छोड़ बाराती जान बचाकर भागे

29
फरीदाबाद में पटाखे से मैरिज पैलेस जलकर खाक,VIDEO: अंदर शादी समारोह चल रहा था; आग देख खाना-डांस छोड़ बाराती जान बचाकर भागे
Advertisement

 

फरीदाबाद के सूरजकुंड रोड स्थित मैरिज पैलेस में लगी आग।

हरियाणा के फरीदाबाद में शादी समारोह के दौरान मैरिज पैलेस में आग लग गई। जिससे सूरजकुंड रोड स्थित द पैलेस मैरिज हाल पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गया। मैरिज पैलेस में आग लगने से वहां हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन-फानन में फायर ब्रिगेड बुलाकर आग पर काबू पाया गया। हालांकि इसमें किसी तरह के जानी नुकसान से बचाव रहा। हालांकि इस दौरान कुछ बाराती आग का वीडियो बनाने लगे। जिसको लेकर वहां बारातियों में आपस में भी बहस होती रही।

धमाके से दहला गुरुग्राम: ब्लास्ट से घरों के शीशे टूटे, पास से गुजर रही कटिया की मौत, बम निरोधक दस्ता मौके पर

आग लगने के बाद बारातियों में मचा हड़कंप।

आग लगने के बाद बारातियों में मचा हड़कंप।

खाना और डांस चल रहा था, पटाखे की चिंगारी से आग लगी जानकारी

.
सत्यपाल मलिक बोले-लिखकर दे रहा हूं, मोदी सरकार नहीं आएगी: राहुल गांधी से इंटरव्यू में कहा- कश्मीर में अब ज्यादा घटनाएं हो रहीं

.

Advertisement