एमएसपी सहित किसानों की बाकी मांगों की लिए लड़ाई जारी रहेगी: रतन मान

 

 

 

18 मई को स्योंकड़ा (तरावड़ी) के अधिवेशन में किसानों को किया आमंत्रित

 

 

एस• के• मित्तल

सफीदों,       नगर की जाट धर्मशाला में भारतीय किसान यूनियन (टिकेट गु्रप) की ब्लाक स्तर की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बतौर मुख्याथिति भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष रतन मान ने शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता करतार सिंह ने की। बैठक में सर्वसम्मति से नवीन कुमार को प्रधान, राजेश खर्ब को उपप्रधान, कर्ण सिंह को महासचिव, जसबीर को प्रवक्ता, ईश्वर सिंह को सचिव तथा सुल्तान सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया।

बुजुर्ग महिला को बुढ़ापा पैंशन देने में बैंककर्मी पैदा कर रहे परेशानी

रतन मान ने कहा चुने गए पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे पूरी ईमानदारी व निष्ठा से किसान हितों के कार्य करें। रतन मान ने कहा कि दिल्ली के किसान आंदोलन में सफीदों के किसानों का बहुत सहयोग रहा था लेकिन अभी तक सिर्फ तीन काले कानून वापस लेने की मांग पूरी हुई है। अभी एमएसपी सहित किसानों की बाकी मांगों की लिए लड़ाई जारी है। भारतीय किसान यूनियन अपनी मांगों के लिए फिर से आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी। प्रदेशाध्यक्ष ने तरावडी के गांव में स्योंकड़ा में 18 मई को होने वाले किसान अधिवेशन के लिए किसानों को निमंत्रण दिया। मान ने बताया कि 18 मई के अधिवेशन में हरियाणा के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर, उतराखंड, उतरप्रदेश, हिमाचल व राज्यस्थान से किसान प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस सम्मेलन में किसानों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

‘वे अपने प्रयासों को बढ़ा रहे हैं …’: स्पेसएक्स के सीईओ एलोन मस्क यूक्रेन के स्टारलिंक के खिलाफ रूस के साइबरवार पर

वहीं राष्ट्रीय उपप्रधान रामफल ने 1 जून को गांव गुलकनी में आयोजित होने वाले शहीदी दिवस पर पहुंचने का किसानों को आवाहन किया। उन्होंने बताया कि 2003 में हुए किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों की याद में गुलकनी गांव में किसान शहीदी दिवस मनाया जाता है। बैठक के बाद प्रदेशाध्यक्ष रतन मान की अगुवाई में किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष बारू राम, प्रदेश प्रवक्ता छज्जू राम कंडेला, करनाल जिला संरक्षक महताब कादियान, दिलावर सिंह, सतनायारण, करण सिंह, जसबीर सिंह, बलिन्द्र, अंकित, नीरज, सुरजीत, राजबीर सिंह, सुरेन्द्र मलिक, कपूर सिंह, तेलु राम, वजीर सिंह, सतबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

इलियास ही निकला बड़े भाई आलिख का हत्यारा, ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *