पर्यावरण प्रेमी प्रवेश सैनी ने लगाए 100 पौधे व 5 त्रिवेणियां

एस• के• मित्तल   
सफीदों, सफीदों बिजली विभाग में कार्यरत एक पर्यावरण प्रेमी प्रवेश सैनी ने नगर के एक्सईएन ऑफिस के प्रांगण में करीब 100 फलदार व छायादार पौधों व 5 त्रिवेणियों का रोपण किया। प्रवेश सैनी के इस प्रयास की महकमें में ही नहीं बल्कि नगर में चहुंओर प्रशंसा हो रही है।
उनके इस कार्य में डिप्टी सुपरिटेंडेंट धर्मवीर भारद्वाज व जयकरण सैनी ने भी अपना विशेष सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इन लगाए गए पौधों के रखरखाव के लिए प्रवेश सैनी द्वारा यहां पर विशेष व्यवस्था की गई है। पौधों को बचाने के लिए उनके चारो ओर बाऊंड्री की गई है और पानी देने के बड़ी टंकी लगवाई गई है। इसके अलावा प्रवेश सैनी ने इनके रखरखाव की कमान भी खुद संभाली हुई है। वे समय पर पौधों को पानी दे रहे है और खाद इत्यादि डाल रहे हैं। प्रवेश सैनी ने बताया कि उनका प्रकृति से गहरा लगाव है। मौजूद समय में बढ़ रहे प्राकृतिक असंतुलन व बिगड़ रहे पर्यावरण के कारण वे अक्सर चिंताग्रस्त हो जाते है। बिगड़ते पर्यावरण को संवारने में अपनी मामूली सी आहुति डालते उन्होंने इस कार्य को मुर्तरूप दिया है।
उसके इस कार्य में उनके साथी कर्मचारी भी काफी सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिनोंदिन बढ़ता पर्यावरण प्रदूषण मानव जीवन के लिए खतरनाक होता जा रहा है। यही हाल रहा तो इंसानी जीवन पर भारी संकट आ जाएगा। इसलिए इससे पहले हम सचेत हो जाना चाहिए। हम सबको पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेते हुए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए।
यह किसी एक व्यक्ति का दायित्व नहीं है बल्कि इसके लिए हर किसी को आगे आना होगा। हर व्यक्ति के थोड़े-थोड़े प्रयास से ही जल, जंगल और जमीन को बचाया जा सकेगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें और अपनी आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित बनाएं। उन्होंने बताया कि वे पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए एक विशेष जागरूकता अभियान भी जल्द ही चलाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *