पूर्व विधायक कलीराम पटवारी की बेटी की आग से झुलसने पर मौत चाय बनाते समय हुआ हादसा

एस• के• मित्तल   
सफीदों,        सफीदों खंड के गांव ढाठरथ में गैस सिलेंडर से लगी आग की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर परिजन तथा पुलिस मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मृतका सफीदों के पूर्व विधायक कलीराम ेपटवारी की बेटी थी। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल जींद के शव गृह में रखवाया गया है।
सफीदों के पूर्व विधायक कलीराम पटवारी की बेटी पिंकी गांव ढाठरथ में जोगेंद्र के साथ विवाहित है। वीरवार सुबह साढ़े पांच बजे वह चाय बनाने के लिए रसोईघर में पहुंची थी लेकिन गैस चूल्हे को जलाने की कोशिश की तो वह नहीं जला। जिस पर वह बाहर चली गई और सिलेंडर खुला ही रह गया। कुछ देर के बाद जब वह दोबारा से रसोई में पहुंची और गैस जलाने की कोशिश की तो एक दम से आग भड़क गई। जिसकी चपेट में पिंकी आ गई।
पिंकी को आग की लपटों से घिरा देख परिजनों द्वारा उसे तुरंत प्रभाव से उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने पिंकी की हालत गंभीर देख पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया। परिजन उसे हिसार ले गए जहां रास्ते में पिंकी की मौत हो गई। पिंकी के शव को जींद के नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। पिंकी अपने पीछे पति व दो बच्चों को छोड़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!