कुरुक्षेत्र में मारकांडा के पानी से बाढ़: कई गांवों में घुसा पानी; लगातार बारिश से बिगड़े हालात, स्कूलों में छुट्‌टी

पानी में फंसे ग्रामीणों को निकालने में लगे पुलिसवाले।

हरियाणा में कई दिनों से हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं। कुरुक्षेत्र से गुजर रही शाहबाद मारकंडा नदी में भी पानी का बहाव बढ़ गया है। इसका पानी आस पास कई गांव में पानी घुसना शुरू हो गया है। प्रशासन ने मारकंडा नदी के आसपास के गांव वालों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। गेज रीडर रविंदर ने बताया कि अभी ऋषि मारकंडा नदी में 47 हजार 495 क्यूसेक पानी बह रहा है और फिलहाल लगातार जलस्तर बढ़ रहा है।

चंडीगढ़ में सुखना का बड़ा जलस्तर, दोबारा खोले जाएंगे गेट: आपात स्थिति से निपटने के लिए मांगी एनडीआरएफ की मदद

खेतों और गांवों में भरे पानी से बढ़ी ग्रामीणों की समस्या।

खेतों और गांवों में भरे पानी से बढ़ी ग्रामीणों की समस्या।

मारकंडा नदी का पानी गांव रावा के पास बराड़ा रोड क्रॉस करके रावा वाली साइड से बराड़ा और लाडवा रोड के बीच उपस्थित गावों में घुसना शुरू हो गया है। बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। वहीं कुछ गांव में पानी ज्यादा आने के चलते लोगों के राहत बचाव का कार्य भी जिला प्रशासन के द्वारा चला दिया गया है। पुलिस कर्मचारी स्थानीय लोगों को घर से बाहर निकालने का काम कर रहे हैं।

हिसार में नशे की 2400 गोलियां बरामद: स्कूटी की डिग्गी में रखकर बेचने निकला था युवक; बरवाला में पुलिस ने दबोचा

कुरुक्षेत्र में खेतों में भरा पानी।

कुरुक्षेत्र में खेतों में भरा पानी।

मारकंडा नदी के आसपास काफी गांव में बाढ़ के हालात बन चुके हैं। जिसके चलते जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है कि कोई भी व्यक्ति बेवजह अपने घरों से बाहर ना निकले, अगर कहीं पर ज्यादा पानी आ जाता है तो तुरंत जिला प्रशासन के अधिकारियों से संपर्क करें। अपनी स्थिति बताएं, जिससे उनको वहां से सुरक्षित निकाला जा सके। बारिश और मारकंडा के पानी के जिले में हजारों एकड़ फसल प्रभावित हो चुकी है।

वहीं जिला कुरुक्षेत्र के गांव बचगांव के ग्रामीणों के द्वारा जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि उनके गांव के पास से ड्रेन निकली हुई है जिसकी सफाई जिला प्रशासन की तरफ से सिर्फ खानापूर्ति के तौर पर की गई। अब वह ड्रेन ओवरफ्लो हो गई है जिसके चलते गांव में पानी घुस गया है।ज्यादा बरसात के चलते जिला प्रशासन की तरफ से सोमवार के दिन जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों का छुट्‌टी भी घोषित किया हुआ है।

 

खबरें और भी हैं…

.आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: संयुक्त राष्ट्र में एआई रोबोट सोचते हैं कि वे दुनिया को बेहतर ढंग से चला सकते हैं – न्यूज18

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!