कंपनी के दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल करके किया वीजा अप्लाई
एस• के• मित्तल
सफीदों, कंपनी के दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल करके वीजा अप्लाई करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने एक को नामजद करते हुए अभियोग दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव रत्ताखेड़ा निवासी धु्रव कुमार ने कहा कि वह मडलौड़ा (पानीपत) स्थित बीरमी इंटरनेशनल प्राईवेट लिमिटेड के कार्यालय में मैनेजर के पद पर कार्यरत हुं।
सुबह जब मैंने अपने घर पर कंपनी की ईमेल आईडी पर मेल चेक करने लगा तो मैंने देखा एक मेल ब्रिटिश हाई कमीशन दिल्ली से आई हुई थी। ब्रिटिश हाई कमिशन ने ई-मेल द्वारा हमें सूचित किया कि उनके पास किसी अनिल नाम के व्यक्ति ने वीजा के लिए आवेदन किया है और उन्होंने हमें उसकी सत्यापन के लिए ईमेल भेजी है। जिस व्यक्ति का विवरण उस ईमेल में दिया गया है वह व्यक्ति हमारी कंपनी में कार्यरत नहीं है। कार्यालय में इस प्रकार के कार्यों की जिम्मेदारी मेरी है और मैं ही मेल वगैरह चैक करता हूँ। ब्रिटिश हाई कमीशन द्वारा दिए गए साक्ष्यों के आधार पर इस व्यक्ति का का अकाउंट नंबर एक्सिस बैंक मिला। जब मैंने अपने सूत्रों से पता करवाया तो वह व्यक्ति अनिल निवासी असंध (करनाल) मिला।
उसके फोन नंबर पर फोन करने से पता लगा कि उस व्यक्ति ने किसी के साथ मिलकर यूके का वीजा अप्लाई किया है। इस व्यक्ति ने नकली दस्तावेजों को तैयार करके हमारी कंपनी के लोगो का इस्तेमाल किया है। हमारी कंपनी का लोगो पंजीकृत एवं पेटेंट है। इस व्यक्ति ने जो नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट और जो पे स्लिप बनाई है वह भी नकली है। मुझे संदेह है कि ये कार्य किसी कबूतरबाज़ी रैकेट के द्वारा किया गया है।
इस रैकेट के द्वारा ओर भी लोगों को वीजा दिलाने के लिए मेरी कंपनी के फर्जी दस्तावेज प्रयोग किए गए होंगे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादस की धारा 420, 468 व 471 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।