एस• के• मित्तल
सफीदों, सीआईए सफीदों की टीम ने सफीदो-धर्मगढ रोड पर स्थित भैसों की डेयरी से एक नशा तस्कर को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जोगिन्द्र उर्फ बग्गु वासी धर्मगढ के रूप में हुई है। मौके पर तलाशी लेने पर उसके पास से 767 ग्राम गांजा एवं 2440 रूपए बरामद हुए हैं।
मामले में जानकारी देते हुए एएसआई कमल सिंह ने बताया कि सीआईए सफीदों की एक टीम जोकि खानसर चौंक सफीदों के पास मौजूद थी को गुप्त सूचना मिली कि धर्मगढ़ गांव का बलविन्द्र सफीदो-धर्मगढ रोड पर स्थित अपनी भैसों की डेयरी में कार्यरत मजदुर जोगिन्द्र उर्फ बग्गु वासी धर्मगढ से पुङियों मे नशीला पदार्थ (गांजा) बिकवाने का काम करता है। प्राप्त खुफिया सूचना पर सीआईए टीम ने उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया और टीम बनाकर बतलाई जगह रेड की गयी।
रेड के दौरान भैसों की डेयरी मे एक बुजुर्ग मिला जो पुलिस पार्टी को देखकर एक दम नजरें चुराकर पिछे मुडकर डेयरी के अन्दर भागने लगा जिसको पुलिस ने काबू कर लिया और मौका पर आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी की पहनी हुई कमीज की दाहिनी जेब से दस पुड़िया बरामद हुए व इसके बाद डेयरी की तलाशी ली गई तो भैसों की चारा डालने वाली जगह (खोर) से भी गंजा बरामद हुआ जिसका कुल वजन 767 ग्राम था। आरोपी की जेब से दो हज़ार चार सौ चालीस रूपए भी बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20/61/85 के तहत मुकदमा दर्ज करके आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है।
Follow us on Google News:-