हरियाणा में कोरोना से फिर मौत: 4 माह में 26 तोड़ चुके दम; संक्रमण में गिरावट जारी, 24 घंटे में 238 नए केस मिले

हरियाणा में कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला जारी है। पंचकूला जिले में संक्रमण से 1 मौत होने का मामला सामने आया है। जनवरी से अब तक कोरोना की नई लहर में राज्य में 26 मौत हो चुकी है। अब तक सूबे में 10,740 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। हालांकि 10 दिनों में संक्रमण की रफ्तार में 75 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। 24 घंटे में सूबे में 6279 सैंपलों की जांच में 243 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

सिवानी बोलान में जिले का पहला ऑक्सी वन पार्क तैयार: पहले चरण में पार्क में ऑक्सीजन देने वाले 600 से ज्यादा पौधे लगाए, वॉकिंग ट्रैक भी बनेगा

सुधर रहे जिलों में हालात

राज्य में कोरोना नए केस मिलने के मामले में गुरुग्राम सबसे टॉप पर बना हुआ है। 24 घंटे में यहां 94 नए संक्रमित मिले हैं। दूसरे नंबर पर फतेहाबाद जिला बना हुआ है, यहां 24 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं कैथल में 22, यमुनानगर में 14, पंचकूला में 13 और फरीदाबाद में 10 नए केस मिले हैं।

एक्टिव केसों में गिरावट जारी

सूबे में एक्टिव केसों की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है। 24 घंटे के दौरान 549 एक्टिव केस कम हुए हैं। मंगलवार को 2902 एक्टिव केस रिकॉर्ड किए गए थे, जो बुधवार को घटकर 2353 पर पहुंच गए। हालांकि सबसे ज्यादा एक्टिव केस गुरुग्राम जिले में हैं। यहां 1083 केस रिकॉर्ड किए गए हैं। वहीं रोहतक में 157, फरीदाबाद में 193, पंचकूला में 121 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 786 रही। सबसे ज्यादा 271 मरीज गुरुग्राम में ठीक हुए।

धूमधाम से मनाया गया स. जस्सा सिंह आहलूवालिया का 305वां जन्मोत्सव प्रदेश प्रवक्ता विजयपाल सिंह आहलूवालिया व गण्यमान्य लोगों ने किया माल्यार्पण

98.78% रिकॉर्ड हुआ रिकवरी रेट

हरियाणा में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर को देखते हुए 98.78 प्रतिशत रिकवरी रेट रिकॉर्ड किया गया है। राहत की बात यह है कि राज्य में मृत्यु दर 1.00 प्रतिशत पर स्थिर बनी हुई है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि हालांकि संक्रमण में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन लोगों को कोविड प्रोटोकाल को लेकर लगाई गई सख्ती का गंभीरता से पालन करना चाहिए।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *