Stock Market Live News: SGX Nifty 1% टूटा, स्टॉक फ्यूचर्स भी कमजोर, ट्रेडिंग के पहले इन बातों का रखें ध्यान

Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज यानी 25 अप्रैल को ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली है. वहीं शुक्रवार को बड़ी गिरावट के बाद स्टॉक फ्यूचर्स भी कमजोर नजर आए हैं. बीते शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में बिकवाली देखने को मिली. Dow 981.36 अंक या 2.8 फीसदी टूटकर 33,811.40 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में भी 2.8 फीसदी कमजोरी देखने को मिली और यह 4,271.78 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite 2.6 फीसदी टूटकर 12,839.29 के स्तर पर बंद हुआ.

Bank Jobs Alert: एचडीएफसी बैंक में 1 हजार नई नौकरियां! यूपी में 150 नए ब्रांच खोलने का ऐलान

इस हफ्ते तमाम दिग्गज कंपनियां अपने तिमाही नतीजे पेश करने वाली है, जिनपर निवेशकों की नजर रहेगी. इनमें Amazon, Apple, Alphabet, Meta Platforms, Microsoft और Coca-Cola शामिल हैं. वहीं इंटरेस्ट रेट बढ़ाए जाने के संकेत के चलते भी निवेशक सतर्क दिखे हैं. 10 साल की यूएस बॉन्ड यील्ड 2.9 फीसदी के करीब बना हुआ है, जो साल 2018 के अंतिम महीनों के बाद सबसे ज्यादा है. Brent Crude में आज नरमी दिखी और यह 104 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI Crude 100 डॉलर के करीब आ गया है.

Ola Electric Scooter: आग लगने की घटनाओं के बीच ओला का बड़ा फैसला, वापस मंगाए 1,441 इलेक्ट्रिक स्कूटर

एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty में 1.16 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 इंडेक्स में 2.05 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.69 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में 2.82 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड 2.26 फीसदी, कोस्पी 1.61 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 1.67 फीसदी कमजोरी के साथ ट्रेडकर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!