पत्रकारिता समाजसेवा का सबसे बेहतरीन साधन: महाबीर मित्तल

69
Advertisement

कालेज मीडिया क्लब द्वारा टॉक टू जर्नलिस्ट कार्यक्रम आयोजित

एस• के• मित्तल 
सफीदों, नगर के राजकीय पीजी कालेज में मीडिया क्लब के तत्वावधान में टॉक टू जर्नलिस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर प्रदीप मान की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार महाबीर मित्तल, संजय कुमार, कर्मवीर तुषीर, राजेश रंगा व मनीषा कुंडू ने शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन कालेज मीडिया क्लब के प्रतिनिधि संयम, विक्की, खुशी, अमन व विनित ने बारी-बारी से किया।
कालेज प्राचार्या डा. तनाशा आए हुए मीडिया प्रतिनिधियों का बुके देकर अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मीडिया क्षेत्र से जुड़े पत्रकारों से सवाल किए और पत्रकारों ने उनके सवालों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत करने का प्रयास किया। पत्रकारों ने मीडिया में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों को प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक व सोशल मीडिया की बारीकियों से अवगत करवाया और उन्हे समाचार लेखन व समाचार प्रस्तुतिकरण के आवश्यक टिप्स दिए। अपने संबोधन में वरिष्ठ पत्रकार महाबीर मित्तल ने कहा कि पत्रकारिता कोई धनार्जन का नहीं बल्कि समाजसेवा का सबसे बड़ा साधन है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज, पीडि़त व वंचितों की समस्याओं को उजागर करके उन्हे शासन व प्रशासन के समक्ष लाकर उनका निदान करवाया जा सकता है।
अगर कोई विद्यार्थी हॉबी या समाजसेवा के मकसद से इस क्षेत्र में आना चाहता है तो वह उसके लिए सबसे अच्छा रहेगा। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जब वे इस क्षेत्र में आए तो पीत पत्रकारिता से बचे और जो सच्चाई है उसे समाज के सामने लाने का कार्य करे। अपनी तरफ से खबर में कोई मसाला ना डाले और जो घटित हो रहा है उसे ही प्रकाशित व प्रसारित करें ताकि समाज में पत्रकारिता की गरीमा बनी रहे। आज के दौर में सोशल मीडिया ने भी समाज में अपना स्थान कायम कर लिया है लेकिन उसमें कही ना कही गुणवत्ता व गरीमा की कमी देखी जाती है। ऐसे में सोशल मीडिया को संचालित करने वाले साथियों को चाहिए कि वे कन्टेंट के साथ-साथ क्वालिटी पर भी ध्यान दें।
वहीं पत्रकार संजय कुमार, कर्मवीर तुषीर, राजेश रंगा व मनीषा कुंडू ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी जैसे-जैसे कार्य करेंगे, वैसे-वैसे उनमें खबरें लिखने या प्रस्तुत करने का अनुभव व निखार आता चला जाएगा। जीवन में अनुभव का विशेष महत्व होता है। प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष के संयम प्रथम, बीएससी द्वितीय वर्ष से स्वाति दूसरे व एमए प्रथम वर्ष से दुर्गा व बीएससी द्वितीय वर्ष से विधि तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम के समापन पर विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संचालक प्रदीप मान, कीर्ति, डा. हरिओम, रीनू एवं रुचि भारद्वाज विशेष रूप से मौजूद रहीं।
Advertisement