हरियाणा के गुरुग्राम में पिता के मर्डर के मामले में मुख्य गवाह एक लड़की को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी कुछ दिन पहले ही हाईकोर्ट से जमानत पर छूटा है। उसने 2 दिन में परिवार को खत्म करने की धमकी दी है। बादशाहपुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धमकी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के गांव फाजिलपुर निवासी हरपाल सिंह की 26 जनवरी 2019 को उसके ही दामाद नरेश ने हत्या कर दी थी। बाद में गुरुग्राम पुलिस ने नरेश के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से ही वह जेल बंद था। कुछ दिन पहले नरेश की हाईकोर्ट से जमानत हुई था। तब से वह बाहर आया हुआ है।
कॉल कर दी धमकी
अंजली यादव ने बताया कि उसके पिता हरपाल सिंह की हत्या का मामला गुरुग्राम कोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले में वह मुख्य गवाह है। बीते दिन आरोपी नरेश ने अंजली के पास कॉल की और कहा कि दो दिन में वह उन्हें जान से मार देगा। साथ ही धमकी दी कि अगर मर्डर के मामले में उन्होंने केस वापस नहीं लिया तो अंजाम बहुत बुरा होगा।
अंजली ने आरोपी द्वारा की गई कॉल की रिकॉर्डिंग कर ली। साथ ही आरोपी के खिलाफ बादशाहपुर थाना में शिकायत दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धमकी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
.