Advertisement
कलाकारों ने अपनी कला का मनवाया लोहा
एस• के• मित्तल
सफीदों, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं सोसाइटी फॉर कल्चर एण्ड सोशल एफलिफटमेंट के संयुक्त तत्वावधान में उपमंडल के गांव गांगोली में अंजुमन आरा नामक सांग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि समाजसेवी करण सिंह, सरपंच कृष्ण कुमार, समाजसेवी शीला व नंबरदार बलवान ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसाइटी के सचिख्व आनंद प्रकाश ने की।
सफीदों, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं सोसाइटी फॉर कल्चर एण्ड सोशल एफलिफटमेंट के संयुक्त तत्वावधान में उपमंडल के गांव गांगोली में अंजुमन आरा नामक सांग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि समाजसेवी करण सिंह, सरपंच कृष्ण कुमार, समाजसेवी शीला व नंबरदार बलवान ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसाइटी के सचिख्व आनंद प्रकाश ने की।
अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजक संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सांगी संजय की टीम ने अंजुमन आरा नामक सांग का मंचन करके अपनी कला का लोहा मनवाया। ग्रामीणों ने सांग का भरपूर आनंद लिया। कलाकारों ने सांग का मंचन करते हुए बताया कि यह पूरी कहानी दिल्ली शहर के एक बादशाह फिराजुद्दीन व उसके बेटे आलम के इर्द-गिर्द घुमती है।
अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि सांग एक ऐसी शुद्ध कला है जिसे पूरा परिवार के एक साथ बैठकर देख सकता है तथा उसमें दर्शाए गए संदेशों से कुछ सीख सकता है। वर्तमान दौर में आधुनिक मनोरंजन के साधनों के कारण सांग की कला विलुप्त होने के कगार पर है। इस प्रकार की संस्थाएं और लोक कलाकार इस कला को जिंदा रखने के प्रयास में जुटे है यह बहुत ही सराहनीय है।
Follow us on Google News:-
Advertisement