हिसार में पीडब्लूडी अफसरों का घेराव: सूर्य नगर फाटक पुल निर्माण और मिल गेट सड़क के टेंडर में देरी; अधिकारियों को देंगे अल्टीमेटम

 

मिल गेट में सड़क निर्माण करने के लिए अधिकारी पहुंचे थे।

हिसार में सूर्य नगर फाटक पुल के निर्माण में देरी एव मिल गेट रोड के टेंडर खुलने में देरी हो रही है। इसे लेकर आज मिल गेट क्षेत्र वासी पीडब्लूडी बीएंडआर के कार्यालय का घेराव करेंगे और अधिकारियों को अल्टीमेटम देंगे।

हिसार में पीडब्लूडी अफसरों का घेराव: सूर्य नगर फाटक पुल निर्माण और मिल गेट सड़क के टेंडर में देरी; अधिकारियों को देंगे अल्टीमेटम

हिसार संघर्ष समिति के प्रधान जितेंद्र श्योराण ने बताया कि पुल का निर्माण धीमी गति से हो रहा है और काफी समय से चल रहा है। जबकि मिल गेट की सड़कों को लेकर भी धरना दिया गया था। तब अधिकारियों ने आनन- फानन में पेंच लगा दिया था। परंतु अभी तक टेंडर नहीं खोले गए। इसलिए हम आज पीडब्लूडी बीएंडआर को अल्टीमेटम देंगे और आगामी निर्णय लेंगे।

मंत्री के घर पर सड़क खोदने का दिया था अल्टीमेटम

मिल गेट एरिया की सड़कों का निर्माण न किए जाने के विरोध में लोगों ने कई दिन धरना दिया। इसके बाद लोगों ने मंत्री कमल गुप्ता के घर के बाहर की सड़क खोदने की घोषणा कर दी। जिसके बाद प्रशासन पहुंचा और सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया था।

Follow us on Google News:-
खबरें और भी हैं…

.यमुनानगर में इंजीनियर का हत्यारा गिरफ्तार: 13 साल से फरार इनामी मजदूर को CIA टीम ने दबोचा; मामूली कहासुनी में किया मर्डर

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *