CM आज रोहतक में: मनोहर लाल करेंगे परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास, MDU के कार्यक्रम में लेंगे भाग

रोहतक पहुंचने का मुख्यमंत्री मनोहर लाल का स्वागत करते हुए

हरियाणा के रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) में आयोजित महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इसके उपरांत महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय परिसर में विवेकानंद पुस्तकालय विस्तारण भवन का उद्घाटन करेंगे। इस भवन के निर्माण पर 850 लाख रुपए अनुमानित लागत आई है।

ICC की बिग हिटर्स में हरियाणा की शेफाली: रिचा घोष और जेमिमा के बाद 9वें नंबर पर, 2 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगी

भवन के भू-तल पर 346, प्रथम तल पर 404 तथा द्वितीय तल पर 378 छात्रों के बैठने की क्षमता है। प्रथम तल पर फैकल्टी के लिए अलग से रीडिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। भवन पूर्ण रूप से वातानुकूलित है और लैपटॉप व मोबाइल चार्जिंग सुविधा है। सीसीटीवी सिस्टम भी भवन में स्थापित किया गया है।

रोहतक पहुंचने पर मुख्यमंत्री से मिलते ही कार्यकर्ता

दयानंद सेंटर फॉर वेदिक एंड योगिक स्टडीज की आधारशिला रखेंगे
इसके अलावा पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, लिफ्ट फैसिलिटी, प्रत्येक तल पर पुरुष व महिला के लिए अलग से शौचालय तथा पेयजल की व्यवस्था भी भवन में की गई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल विश्वविद्यालय परिसर में ही दयानंद सेंटर फॉर वेदिक एंड योगिक स्टडीज की आधारशिला भी रखेंगे। इसके निर्माण पर 660 लाख रुपए की अनुमानित लागत आएगी।

CM आज रोहतक में: मनोहर लाल करेंगे परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास, MDU के कार्यक्रम में लेंगे भाग

योगिक स्टडीज में भी होंगे चार क्लास रूम
इसमें वैदिक स्टडीज के लिए 4 क्लास रूम, एक डायरेक्टर रूम, एक ऑफिस, 4 फैकल्टी रूम, एक कॉन्फ्रेंस हॉल, एक लाइब्रेरी हॉल, एक स्टोर रूम तथा शौचालय की सुविधा हो गई। इसी प्रकार से योगिक स्टडीज में भी चार क्लास रूम, एक डायरेक्टर रूम, एक ऑफिस, पांच फैकल्टी रूम, एक योगा हाल, एक पंचकर्म, शाशतकर्मा लैब, एक स्टोर रूम व शौचालय आदि की सुविधा होगी।

यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ साइंसेज की भी रखेंगे आधारशिला
मुख्यमंत्री मनोहर लाल यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ साइंसेज की भी आधारशिला रखेंगे। इसके निर्माण पर 950 लाख रुपए की अनुमानित लागत आएगी। इसमें 12 स्मार्ट क्लासरूम, 4 रिसर्च/ प्रैक्टिकल लैब, एक डायरेक्टर रूम, एक ऑफिस, एक एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस, 12 फैकल्टी रूम्स, तीन मीटिंग रूम, 6 कंप्यूटर लैब, 3 सेमिनार हॉल तथा शौचालय आदि की सुविधा होगी।

Follow us on Google News:-
खबरें और भी हैं…

.रोहतक में बम धमाकों पर फैसला आज: आरोपी अब्दुल करीम के खिलाफ 2 केस, 26 साल पहले किए थे ब्लास्ट

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!