देश के नवनिर्माण में मीडिया का अहम योगदान: विधायक सुभाष गांगोली

प्रैस कल्ब सफीदों द्वारा तीसरा वार्षिकोत्सव आयोजित

मीडिया कर्मियों को वितरित किए गए पहचान पत्र व बीमा पॉलिसी

एस• के• मित्तल 
सफीदों, नगर के फयूजन होटल में प्रैस कल्ब सफीदों द्वारा तीसरे वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि सफीदों हलका के विधायक सुभाष गांगोली ने रहे। विशिष्टातिथि के रूप में असंध के एसडीएम मनदीप कुमार, पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि संजय अधलखा, समाजसेवी नरेश सिंह बराड़, समाजसेविका ऊषा बराड़, शिक्षाविद् नरेश सिंह बराड़ व लोकतंत्र सेनानी रामगोपाल अग्रवाल ने शिरकत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रैस कल्ब सफीदों के अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा ने की। मंच का संचालन सचिव देवेंद्र शर्मा व अनु शर्मा ने किया। समारोह में सफीदों क्षेत्र के पार्षद, अधिवक्ता, डाक्टर, समाजसेवी व सरपंचों सहित अनेक गण्यमान्य लोग अपनी उपस्थिति प्रदान की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती प्रतीमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस मौके पर अतिथियों द्वारा नगर के पत्रकारों को पहचान पत्र व बीमा पॉलिसी वितरित की गई। अतिथियों ने अपने-अपने संबोधनों में कहा कि राष्ट्र निर्माण और उसे मजबूत बनाने में देश की मीडिय़ा का अपना एक अहम योगदान है। देश की आजादी से लेकर भारत के नवनिर्माण में आजतक मीडिया ने अपना महत्वपूर्ण रोल अदा किया है। भारतीय संविधान में मीडिया को लोकतंत्र का चौथा बताया गया है। देश का यह चौथा स्तंभ हर वक्त सजग प्रहरी की तरह से कार्य कर रहा है। अगर देश में मीडिया ना होता तो बेहतरीन समाज की परिकल्पना बेमानी थी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मीडिया के क्षेत्र में तेजी से बदलाव हुए हैं। सोशल मीडिया भी निरंतर प्रभावी होता चला जा रहा है। मीडिया के बदलते परिवेश में पत्रकारों को खबरों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना होगा ताकि सबसे पहले खबर देने की होड़ में मीडिया की विश्वनीयता प्रभावित ना हो। उन्होंने कहा कि मीडिया का कार्य एक दर्पण के समान है। मीडिया द्वारा प्रकाशित या प्रसारित खबरों के माध्यम से शासन व प्रशासन को फीडबैक प्राप्त होता है और समस्याओं का निपटान होता है। मीडिया के क्षेत्र में कार्य करना एक त्याग और जुनुन का कार्य है। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों, गण्यमान्य लोगों व पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!