हरियाणा के रोहतक में डेंगू का प्रकोक बढ़ता जा रहा है। नवंबर माह पीक होने के कारण लगातार मरीज सामने आ रहे है। लगातार सामने आ रहे डेंगू मरीजों की संख्या 210 पहुंच चुकी है। जो चिंताजनक है। हालांकि पिछले वर्ष के मुकाबले यह आंकड़ा जरूर कम है। लेकिन सावधानी बरतनी जरूरी है।
रोहतक जिले में अब तक कुल 210 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। जबकि पिछले वर्ष कुल 469 केस थे। पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार काफी कम डेंगू मरीजों की संख्या है। लेकिन नवंबर माह सीजन का पीक है। फिलहाल नवंबर माह भी अंत में है। इसलिए आगामी दिनों में डेंगू का प्रकोप कम रहेगा।
डेंगू की रोकथाम के लिए लोगों के सैंपल लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम
3 मलेरिया मरीज
मलेरिया की बात करें तो इस बार कुल 3 मरीज मिले हैं। हालांकि पिछले वर्ष एक भी मलेरिया का मरीज नहीं था। जिससे साफ है कि इस बार पिछले वर्ष के मुकाबले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। जो चिंताजनक भी है। जबकि चिकनगुना की बात करें तो केसों की संख्या 0 रही है।
मच्छर का लार्वा मिलने पर 5785 को थमाया नोटिस
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मच्छर के लार्वा की जांच के लिए सर्वे किए जा रहे हैं। इस दौरान जहां कहीं भी मच्छर का लार्वा मिलता है तो उसे नोटिस दिया जाता है। अब तक जिले में कुल 5785 लोगों को नोटिस दिया गया है। जबकि पिछले वर्ष 5722लोगो को नोटिस दिए गए थे। जिससे साफ है कि पिछले वर्ष से भी अधिक जगह लार्वा मिला है।
लार्वा मिलने पर नोटिस देते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम
ये बरतें सावधानी
– अपने आसपास पानी को खड़ा ना रहने दें
– पूरी बाजू के कपड़े पहनकर रहे, बाहर आने-जाने पर विशेष ध्यान रखे
– जहां पानी खड़ा हो उसमे काला तेल डाल दें
– कूलर को खाली करे और उसे कपड़े से साफ करके एक तरफ रखवा दें
– फ्लॉवर पोट, पक्षियों के लिए रखे बर्तन, फ्रीज की ट्रे आदि को समय-समय पर खाली करते रहें
व्हाट्सएप ने डेटा ब्रीच की चिंताओं को खारिज किया, कहा कि किसी भी लीक का कोई सबूत नहीं है
डेंगू के लक्षण
-सिर दर्द
-मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द
-जी मिचलाना
-उल्टी आना
-आंखों के पीछे दर्द
-ग्रंथियों में सूजन
-त्वचा पर लाल चतके होना