सिवानी में पटाखों में ब्लास्ट से एक की मौत: मरने वाला नगरपालिका कर्मचारी; तहसीलदार समेत 8 घायल, पटाखे नष्ट करते समय हादसा

67
Advertisement

 

हरियाणा के भिवानी स्थित सिवानी नगर पालिका क्षेत्र में अवैध पटाखों को नष्ट करने के दौरान अचानक ब्लास्ट हो गया। जिससे दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक नगरपालिका कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तहसीलदार सहित करीब 8 लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। घायलों को एंबुलेंस से प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शहर में बढ़ते डेंगू मामले: जिले में तिहरे शतक से 8 कदम दूर डेंगू के केस, 292 पर पहुंची संख्या

वहीं, SDM सुरेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया।

बता दें कि पिछले दिनों सिवानी प्रशासन ने अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री में छापेमारी कर लाखों रुपए के पटाखे बरामद किए थे। इस दौरान एक महिला व एक बच्ची की मौत हो गई थी। पटाखा फैक्ट्री संचालक को पुुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जो अभी जेल में ही बंद हैं। जब्त पटाखों को नष्ट करने के लिए सिवानी प्रशासन बुधवार शाम अमले के साथ रूपाणा रोड स्थित उसी फैक्ट्री में पहुंचा था।

घटना स्थल का जायजा लेते एसडीएम सुरेश कुमार।

घटना स्थल का जायजा लेते एसडीएम सुरेश कुमार।

JCB से गड्‌ढा खोदकर डाले जा रहे थे पटाखे
इस दौरान तहसीदार रमेश चंद्र सहित पुलिस बल, फायर ब्रिगेड की गाडियां मौजूद थीं। नगरपालिका के कर्मचारी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में पटाखे भरकर ले गए। JCB से गड्‌ढा खोदकर पटाखे डाले ही जा रहे थे कि अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भयंकर था कि मौके पर मौजूद दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के परखच्चे उड़ गए। साथ खड़ी तहसीलदार की गाड़ी, JCB, थाना प्रभारी की गाड़ी टूट गई।

सोनी चीन में वीडियो गेम विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण निवेश करने की योजना बना रही है

ब्लास्ट के बाद मलबा हटाती जेसीबी।

ब्लास्ट के बाद मलबा हटाती जेसीबी।

1 किलोमीटर दायरे में बिखरे ट्रैक्टर के टुकड़े
हादसा इतना बड़ा था कि एक किलोमीटर के दायरे तक ट्रैक्टर के टुकड़े बिखर गए। इस दौरान एक नगरपालिका कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तहसीलदार सहित 8 लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद फायर बिग्रेड की गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया।

लाडवा से अपहृत जरनैल यमुनानगर से कराया मुक्त: हाथ-पांव बांध कर कार की डिग्गी में बनाया बंधक; 20 लाख मांगे थे

पटाखों में ब्लास्ट से क्षतिग्रस्त गाड़ी।

पटाखों में ब्लास्ट से क्षतिग्रस्त गाड़ी।

हादसे में घायल युवक को ले जाते पुलिस कर्मी व अन्य।

हादसे में घायल युवक को ले जाते पुलिस कर्मी व अन्य।

 

खबरें और भी हैं…

.
नवनिर्वाचित सरपंच का कम्प्यूटर सैंटर पर किया गया अभिनंदन

.

Advertisement