600 लीटर लाहन व 35 लीटर अवैध शराब बरामद

79
Advertisement

 

एस• के• मित्तल 

सफीदों, सीआईए टीम सफीदों ने उपमंडल के गांव खारकगादियां के एक घर से 600 लीटर लाहन व 35 लीटर अवैध शराब बरामद की है। आरोपी की पहचान बलविंद्र सिंह के रूप में हुई है। सीआईए सफीदों की एक टीम एएसआई कमल सिंह के नेतृत्व में गश्त के लिए खेड़ी तलौडा से ढाठरथ मोड़ पर मौजूद थे कि टीम को खुफिया सूचना मिली कि बलविंद्र सिंह उर्फ किंदर निवासी खारकगादियां अपने घर पर अवैध शराब निकलने का काम करता है

​किराया, आग या आदेश: ट्विटर, मेटा सैकिंग के बीच, क्या भारतीय आईटी कंपनियां अराजकता को दूर कर सकती हैं? News18 ने विशेषज्ञों से पूछा

तथा उसने भारी मात्रा में लाहन व शराब छिपा रखी है। सूचना के आधार पर सीआईए टीम ने आरोपी के घर पर रेड की तो आरोपी पुलिस पार्टी को देखकर सीढिय़ों से भाग गया। आरोपी के मकान में तलाशी ली गई तो स्टोर में से 4 ड्रमों में रखी 600 लीटर लाहन तथा प्लास्टिक कैनी में से 35 लीटर नाजायज शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

हिसार में पटवारी के घर से बाइक चोरी: स्टार्ट नहीं हुई तो धकेलकर ले गया चोर; सुबह 4 बजे से बाहर खड़ी थी

Advertisement