यमुनानगर में इनोवा गाड़ी में आग: हीरा पेट्रोल पंप के सामने खड़ी थी; इंजन वाला हिस्सा पूरी तरह से जला

52
Advertisement

हरियाणा के यमुनानगर में इनोवा कार में अचानक से आग लग गई। घटना जगाधरी वर्कशॉप स्थित हीरा पेट्रोल पंप के बाहर की है। लोगों ने आनन फानन में आग को बुझाया, लेकिन गाड़ी के आगे के इंजन वाले भाग में लगभग सभी पार्ट जल गए। कार का मालिक कुछ सेकेंड पहले ही गाड़ी को रोक कर गया था।

यमुनानगर में इनोवा गाड़ी में आग: हीरा पेट्रोल पंप के सामने खड़ी थी; इंजन वाला हिस्सा पूरी तरह से जला

मौके पर पहुंचे कर्मी जल रही कार का वीडियो बनाते हुए।

मौके पर पहुंचे कर्मी जल रही कार का वीडियो बनाते हुए।

बताया गया है कि औरंगाबाद निवासी अजय किसी काम से जगाधरी वर्कशॉप स्थित हीरा पेट्रोल पंप के पास आया था। उसने इनोवा गाड़ी रोकी और इससे उतर कर चला गया। कुछ देर बाद ही इनोवा कार में आग लगने का शोर मच गया और लोग एकत्रित हो गए। अजय भाग कर अपनी कार के पास पहुंचा तो आगे से आग की लपटें उठ रही थी।

आग लगने से कार का इंजन वाले हिस्सा लगभग पूरी तरह से जल गया।

आग लगने से कार का इंजन वाले हिस्सा लगभग पूरी तरह से जल गया।

कार में आग की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पास में पेट्रोल पंप था और लड़कियों का एक गोदाम भी पास में था। कार में आग की सूचना 112 नंबर पर पुलिस कसे दी गई। पुलिस मौके पहुंची और लोगों से बातचीत करके वारदात की जानकारी ली। कार में आग किन कारणों से लगी, इसका अभी तक पता नहीं चला है। अजय ने बताया कि जब वह गाड़ी से नीचे उतर कर गया था तो कार बिल्कुल ठीक थी। आग कैसे लगी, पता नहीं।

 

खबरें और भी हैं…

.
अंबाला सेंट्रल जेल में मिले 16 मोबाइल: दीवार के पास छिपाए, लॉरेंस, काला जठेड़ी और काला राणा गैंग के बदमाश यहीं बंद

.

Advertisement