आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ: डिफेंस कॉलोनी में टेलर की दुकान में आग

 

कैंट की डिफेंस कॉलोनी में रविवार अलसुबह टेलर की दुकान में आग लग गई। आग से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बाल्टियों से पानी डालकर हीआग पर काबू पा लिया गया था। गांव कलरेहड़ी निवासी टेलर रवि कांत ने बताया कि वह एयरफोर्स में काम करते हैं। उनके पिता हेमराज के साथ वह इसी दुकान में शाम को काम में हाथ बंटाता है। रविकांत ने बताया कि उनका घर दुकान के पीछे है।

आदमपुर उपचुनाव: जीत का भव्य जश्न- हलके में 40 साल में पहली बार कमल खिला

रविकांत ने बताया कि रविवार सुबह करीब 5 बजे पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी कि दुकान से धुअां निकल रहा है। दुकान में पहुंचकर देखा तो दुकान में आग से फर्नीचर, सिलाई मशीनें, टीवी, इन्वर्टर-बैटरी व कपड़े जलकर खाक हो चुके थे। रविकांत ने बताया कि उनकी दुकान में अधिकतर कपड़े आर्मी अधिकारियों के सिलने के लिए आए हुए थे।

उन्होंने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। आग से लाखों रुपए का नुकसान हुअा है। रविकांत ने बताया कि आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने से पहले ही पड़ोसियों के साथ मिलकर बाल्टियों की मदद से पास में ही टूंटी में से पानी लेकर आग पर काबू पा लिया था। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 6 बजे डायल 112 गाड़ी भी पहुंची थी।

 

खबरें और भी हैं…

.रोहतक पंचायत चुनाव में आयोग का फैसला: मतदान बॉक्स के बाएं जिला परिषद की तो दाएं रखी जाएगी पंचायत समिति मेंबर की EVM

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!