एस• के• मित्तल
जींद, मंगलवार दोपहर बाद लगे सूर्यग्रहण को लेकर महाभारत कालीन जयंती देवी मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। पुजारी नवीन कुमार शास्त्री ने मंत्रोच्चारण करते हुए सूर्य ग्रहण के अवसर पर हवन यज्ञ और दान का बड़ा महत्त्व होता हैं। इसलिए सूर्य भगवान को ग्रहण से मुक्ति दिलाने के लिए श्रद्धालुओं को धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए।
शिक्षक ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी, मौत मृतक की पत्नी व ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज
मंदिर में करीब ढाई घंटे चले हवन यज्ञ में शहर के प्रबुद्ध लोगों ने शामिल होकर आहुति डाली। काफी संख्या में पहुंचे महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने हवन यज्ञ में शामिल होने के बाद मंदिर में लगे भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। ग्रहण के दौरान शुभ कार्यों की मनाही होती है। धार्मिक मान्यताओं में सूर्य ग्रहण को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।