बोलेरो की टक्कर से मुनिम की मौत: हिसार-अंबाला GT रोड पर हुआ हादसा; अनाज मंडी से वापस लौट रहा था घर

हरियाणा के अंबाला जिले में बोलेरो की टक्कर से मुनिम की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा हिसार-अंबाला GT रोड पर गांव नग्गल ओवरब्रिज पर हुआ। मृतक की शिनाख्त कुरुक्षेत्र के गांव ठोल निवासी संदीप सांगवान के रूप में हुई है।

हिसार में घर से घुसकर 3 तोला सोना चुराया: भैणी बादशाहपुर में खेत में गया हुआ था परिवार, CCTV में कैद हुआ युवक

संदीप सांगवान नई अनाज मंडी अंबाला सिटी में मुनिम था। वह रविवार देर रात अपने दोस्त पुरुषोत्तम के साथ अनाज मंडी से वापस घर लौट रहा था। जैसे ही वह गांव नग्गल के ओवर ब्रिज पर पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार आई बोलेरो पिकअप ने उसकी बुलेट को टक्कर मार दी, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

संदीप के दोस्त गांव बेडसा निवासी पुरुषोत्तम ने बताया कि वह भी नई अनाज मंडी अंबाला सिटी में मुनिम है। रविवार रात साढ़े 11 बजे अनाज मंडी से दोनों बुलेट पर घर के लिए रवाना हुए थे। संदीप बुलेट चला रहा था, वह पीछे बैठा था। रात सवा 12 बजे वे नेशनल हाईवे पर गांव नग्गल पहुंचे थे। नग्गल के ओवरब्रिज शुरू होने से पहले वह गांव बेडसा जाने वाली सड़क पर उतर गया।

हरियाणा में सड़क हादसे में 5 की मौत: ट्रक ने कार में टक्कर मारी, जान गंवाने वालों में एक ही परिवार के 4 लोग

पीछे से पिकअप ने मारी टक्कर

पुरुषोत्तम ने बताया कि उसका दोस्त संदीप सांगवान ओवरब्रिज पर चढ़कर थोड़ी दूर ही गया था कि अंबाला की तरफ से तेज रफ्तार आई बोलेरो पिकअप ने सीधी संदीप की बुलेट में टक्कर मार दी। वह दौड़कर मौके पर पहुंचा देखा तो संदीप को काफी चोटें आई थी। राहगीरों की मदद से वह एंबुलेंस में संदीप को CHC चौड़मस्तपुर लेकर गए।

यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उधर, नग्गल थाना पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल अस्पताल अंबाला सिटी में आज शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

 

खबरें और भी हैं…

.सुंदरनगर पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई जारी: सलापड में नाके के दौरान युवक से पकड़ी 408 ग्राम चरस, मामला दर्ज

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!