घायल लक्ष्मी नारायण को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया।
हरियाणा के पंचकूला में सेक्टर 16 स्थित बुढ़नपुर में सोमवार को दिनदहाड़े कैश कलेक्शन एजेंट को चाकू मारकर 15 लाख रुपए लूट लिए। पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। घायल एजेंट को इलाज के लिए सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया है।
लूटपाट की वारदात के बाद मौके पर पूछताछ में लगी पुलिस।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नया गांव निवासी लक्ष्मी नारायण एक कंपनी में कैश कलेक्शन का काम करता है। सोमवार सुबह कलेक्शन करने के लिए बुढ़नपुर पहुंचा था। दोपहर को वह तकरीबन 15 लाख रुपए का कलेक्शन करके वापस जा रहा था। उसी दौरान उसे एक फोन आ गया। उसने फोन पर बात करने के लिए बाइक रोक ली।
कार्रवाई करती पंचकूला पुलिस।
इसी दौरान तभी 3 लड़के आए और उससे रुपए का बैग छीनने लगे। लक्ष्मी नारायण ने बैग नहीं छोड़ा तो एक युवक ने उस पर चाकू से वार किया। बदमाश उसके दोनों हाथों पर चाकू से वार कर बैग लूट कर फरार हो गए। बैग में करीब 15 लाख रुपए कैश बताया जा रहा है। यह 2 दिन की कलेक्शन की राशि थी। रविवार को ऑफिस बंद होता है। इसलिए दुकानों से 2 दिन का कैश सोमवार को लिया गया। सेक्टर 14 थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम लुटेरों की तलाश में जुट गई है।
.
वाहन चुराने वाले 3 चोर गिरफ्तार: रोहतक, झज्जर व गोहाना में 14 वारदातों को दिया अंजाम, ट्रैक्टर और 60 हजार रुपए बरामद
.