हरियाणा के जींद में नरवाना स्थित केएम कॉलेज में हुए मदन हत्याकांड के 2 आरोपियों को CIA नरवाना व शहर थाना नरवाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए एक आरोपियों की पहचान मोरपत्ती नरवाना निवासी गौरव उर्फ बबलू तथा शास्त्री नगर नरवाना निवासी सलिंद्र के रूप में हुई है। पुलिस गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि 19 सितंबर को नरवाना शहर के केएम कॉलेज में गांव दनौदा निवासी मदन की पुरानी रंजिश के चलते पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मृतक के चाचा रामरूप की शिकायत पर नरवाना निवासी सुमित उर्फ जस्टी, मोर पत्ती निवासी अंकित, नरवाना निवासी रमेश तथा अशोक को नामजद कर 15 अन्य के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला, अपहरण समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।
शिकायत में बताया था कि उसका भतीजा मदन अपने साथी अजय, नीरज, प्रवीन, मोहित के साथ नरवाना केएम कालेज में आया हुआ था। प्रवीन की नरवाना निवासी जस्टी के साथ पुरानी रंजिश चली आ रही थी। उसी रंजिश के चलते जस्टी व उसके साथियों ने कॉलेज में उसके भतीजे के साथ मारपीट की और उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी।
CIAनरवाना व थाना शहर नरवाना पुलिस ने वारदात में शामिल मुख्य आरोपी मोरपत्ती निवासी गौरव तथा शास्त्री नगर निवासी सलिंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। शास्त्री नगर नरवाना निवासी सलिंद्र पर गौरव को को पनाह दी थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से पुलिस की अपील पर अदालत ने गौरव को तीन दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया जबकि सलिंद्र को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।