यमुनानगर में बाड़ी माजरा रोड पर लगाया जाम: सड़क पर पानी भरा होने से लोग परेशान; मेयर और पार्षद के खिलाफ नारेबाजी

149
Advertisement

 

हरियाणा के यमुनानगर के बाड़ी माजरा लकी में पानी की निकासी न होने से परेशान महिलाओं और पुरुषों ने सड़क भरे पानी में खड़े होकर प्रदर्शन किया। लाेगाें ने जाम लगाकर नगर निगम के मेयर और पार्षद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। जाम की सूचना के बाद मेयर मदन चौहान मौके पर पहुंचे और लाेगाें से बातचीत की। मेयर को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा।

यमुनानगर में बाड़ी माजरा रोड पर लगाया जाम: सड़क पर पानी भरा होने से लोग परेशान; मेयर और पार्षद के खिलाफ नारेबाजी

जाम लगाए लोगों को मनाने का प्रयास करते मेयर और अधिकारी।

जाम लगाए लोगों को मनाने का प्रयास करते मेयर और अधिकारी।

पानी में गड्‌ढों में गिर रहे बच्चे

नगर निगम यमुनानगर के अधीन आने वाले बाड़ी माजरा रोड ही हालत खस्ता है। काफी समय से रोड पर पानी भरा है। बारिश के बाद तो हालात और भी दयनीय हो जाती है। यहां से गुजरने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार सड़क पर बने गड्ढों के कारण वाहन चालक गिरकर घायल हो जाते हैं तो स्कूली बच्चे भी पानी में गिर रहे हैं। बारिश के बाद तो पानी लोगों के घरों में चला जाता है।

आज उप कृषि निदेशक कार्यालय सिरसा का घेराव: किसान देंगे धरना; यूनियन का दावा- खरीफ 2021 का 80 गांवों का बीमा क्लेम शेष

जाम लगाकर नारेबाजी करते युवा और महिलाएं।

जाम लगाकर नारेबाजी करते युवा और महिलाएं।

टैक्स लेते हैं, सुविधा कोई नहीं देते

प्रदर्शनकारियों में शामिल महिला बेबी और सुषमा ने बताया कि पानी निकासी की समस्या को लेकर कई बार ज्ञापन भी दिया, लेकिन उसके बाद भी किसी ने कोई सुनवाई नहीं थी। सड़क पर कई फुट पानी भरा हुआ है और हर रोज पानी में कभी बच्चे गिर जाते हैं तो कभी दोपहिया वाहनों पर चलने वाले लोग गिर जाते हैं। हमारे पर हर तरह से टैक्स नगर निगम द्वारा लगाए गए हैं और लोग उन टैक्स को भरते हैं। यहां पर सीवरेज और लाइट नहीं लगाई। कइ्र ओर भी समस्याएं हैं, जिनकी तरफ प्रशासन या नगर निगम का कोई ध्यान नहीं है।

अंबाला में चेकिंग के दौरान हंगामा: एक्टिवा का चालान काटने पर हुआ विवाद; पुलिस ने केस दर्ज करके किया गिरफ्तार

सड़क पर भरे पानी से गुजरती महिला।

सड़क पर भरे पानी से गुजरती महिला।

निगम मेयर मनाने में लगे

नगर निगम के मेयर मदन चौहान फिलहाल मौके पर हैं। वे लोगों को आश्वस्त कर रहे हैं कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। नगर निगम के अधिकारी और मेयर लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि लोग रोड से हट जाए और जो जाम लगाया गया है उसे जल्द लोगों को निजात मिल सके।

 

खबरें और भी हैं…

.अंबाला में चेकिंग के दौरान हंगामा: एक्टिवा का चालान काटने पर हुआ विवाद; पुलिस ने केस दर्ज करके किया गिरफ्तार

.

Advertisement