एचएसएनसीबी मधुबन की टीम ने सफीदों में पकड़ी 5 किलो गांजापत्ती

195
Advertisement

आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

एस• के• मित्तल 
सफीदों,      एचएसएनसीबी मधुबन की टीम ने नगर की सिंगलपुरा कालोनी में एक व्यक्ति से 5 किलो गांजापत्ती बरामद की है। आरोपी की पहचान सिंगलपुरा कालोनी सफीदों निवासी जय भगवान के रूप में हुई है। एचएसएनसीबी मधुबन के एएसआई बलजीत सिंह की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एनडभ्ीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार एचएसएनसीबी मधुबन की टीम नशीले पदार्थ की तलाश में रेलवे फाटक हाट रोड सफीदों पर मौजूद थी कि टीम को गुप्त सूचना मिली कि सिंगलपुरा कालोनी निवासी दिव्यांग जयभगवान अपने मकान के सामने गली में कुर्सी पर बैठकर आने-जाने वाले नशेडियों को गांजा फुल पत्ती बेच रहा है। अगर फौरी तौर पर जयभगवान को काबू करके तलाशी ली जाए तो उसके पास से भारी मात्रा मे गांजा फुल पती बरामद हो सकती है।
गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर रेड करके आरोपी को पकड़ा। टीम ने तलाशी के दौरान उसके पास से करीब 5 किलो गांजा पत्ती बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को काबू करके उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement