सफीदों के विधायक सुभाष गांगोली से मांगी फिरौती

146
Advertisement

फिरौती ना देने की सूरत में जान से मारने की दी धमकी
गोल्डी बराड़ की तरफ से दुबई से विक्की गिल ने मांगे 5 लाख रूपए
पुलिस ने दर्ज मामले में विक्की गिल व गोल्डी बराड़ को किया नामजद  

एस• के • मित्तल     
सफीदों,     सफीदों के विधायक सुभाष गांगोली से व्हाट्सएप कॉल व मैसेज के माध्यम से फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। फिरौती ना देने की सूरत में विधायक को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। इस मामले के सामने आने के बाद सफीदों क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। विधायक की शिकायत पर पुलिस ने दो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में सफीदों विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसी विधायक सुभाष गांगोली ने कहा कि एक मोबाईल नंबर से 27-28 जून की रात को करीब 12 बजे मेरे मोबाईल पर पर व्हाट्सएप मैसेज तथा कॉल आई। यह काल वे रिसीव नहीं कर पाए। व्हाट्सएप मैसेज भेजने वाले ने अपने आपको दुबई से विक्की गिल बतलाया। 28 जून को दिन में करीब 11.50 बजे उसी नम्बर से फिर व्हाट्सएप मैसेज आया जिसमें गोल्डी बराड़ की तरफ से मुझे 5 लाख रूपए देने बारे मैसेज किया था।
जिसे भी मैंने पहले तो गंभीरता से नहीं लिया लेकिन दिन-प्रतिदिन अन्य विधायकों को इसी प्रकार से मिल रही धमकियों को ध्यान में रखते वे सजग हुए और पुलिस को सूचित किया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने विक्की गिल व गोल्डी बराड़ को नामजद करते हुए भादस की धारा 387 व 506 के तहत मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।

Advertisement