हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों में टीचर्स की कमी को पूरा करने के लिए सेवानिवृत्त टीचर्स को नियुक्त देने का निर्णय लिया है। परंतु इस पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सवाल उठाए है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 8 साल में एक भी जेबीटी भर्ती नहीं निकली। 40 हजार अध्यापकों के पद खाली पड़े हैं। हरियाणा के हजारों एचटेट, जेबीटी पास युवा भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन BJP JJP सरकार को फिर भी अन्य राज्यों से रिटायर्ड टीचर्स को भर्ती करना है। दुर्भाग्य है कि हरियाणा में हरियाणवी विरोधी सरकार चल रही है।
ट्वीट
ये हैं मामला
पोर्टल एक जुलाई से खोला जाएगा। इसमें सरकारी स्कूलों और मान्यता प्राप्त स्कूलों के सेवानिवृत शिक्षक आवेदन कर सकेंगे। यहीं नही पड़ोसी राज्यों के सरकारी स्कूलों के सेवानिवृत टीचर भी आवेदन कर सकेंगे। यह आवेदन, पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी के पदों के लिए किए जा सकेंगे। प्रदेश में शिक्षकों को 38 से 40 हजार सीटें खाली है। शिक्षा विभाग के निर्णय अनुसार न केवल सरकारी और शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त स्कूलों के सेवानिवृत टीचर और सेवानिवृत गेस्ट टीचर भी आवेदन कर सकेंगे। पहली बार ऐसा होगा, जब पड़ोसी राज्यों के सेवानिवृत टीचर्स भी आवेदन कर सकेंगे।
.
राज्यसभा सांसद व आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी बोले:: प्रदेश में मंत्री से लेकर संतरी तक भ्रष्टाचार में संलिप्त, भ्रष्टाचारियों की गिरफ्तारी के मुद्दे पर आप लड़ेगी निगम चुनाव
.