हरियाणा के हिसार में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर सीधा और करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में जो थप्पड़ पड़ा है, उसकी गूंज पूरे देश ने सुनी है। 30 विधायकों को जेब में रखने का दंभ भरने वालों का घमंड तोड़ दिया है। साथ ही अपने पिता पूर्व सीएम भजनलाल की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्होंने 30 विधायकों के साथ पूरी सरकार बना दी थी, ये एक मेंबर नहीं बना सके।
कुलदीप ने अगले 2-3 दिन में अपने पत्ते खोलने की बात कही। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के जजपा में शामिल होने के न्यौते की खिल्ली उड़ाई और यह कह कर भाजपा में जाने का संकेत दिया कि अब 26 साल का वनवास खत्म करने का का समय आ गया है। जजपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि छोटी-मोटी पार्टी में जाने की सोच भी नहीं सकता।
हिसार में अपने आवास पर समर्थकों के बीच कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई।
राज्यसभा चुनाव में लास्ट बॉल पर छक्का- कुलदीप
हिसार में सेक्टर-15 स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे आदमपुर के कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने उन्होंने राज्यसभा चुनाव में लास्ट बॉल पर छक्का मारा है। उनका वोट उन लाेगाें के मुंह पर तमाचा है जाे यह सोचते थे कि 30 विधायकों के वोट उनकी जेब मे हैं। पूर्व सीएम ने 30 एमएलए के साथ सरकार बना दी थी, अब ये लाेग एक राज्यसभा मेंबर नहीं बना सकते। उन्होंने कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल पर सवाल दागा कि जिस विधायक का वोट कैंसिल हुआ है, उसका नाम बताने से वे हिचक क्यों रहे हैं। हो सकते हैं ये कोई बड़ा नेता हो।
26 साल का वनवास खत्म होगा
बिश्नोई ने कहा कि अभी कांग्रेस में हूं। संभावनाएं कुछ भी हो सकती हैं। अगले 2-3 दिन मे वे वर्करों से विचार विमर्श करके नई राजनीतिक पारी को लेकर फैसला ले लेंगे। कार्यकर्ताओं का 26 साल का वनवास खत्म हाे चुका है। राजनीति में सब कुछ संभव है। वर्करों से मंत्रणा की जा रही है, दो दिन बाद वे अपना फैसला सुनाएंगे।
जजपा एक छोटी मोटी पार्टी
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी मंगलवार को हिसार मे थे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कुलदीप बिश्नोई काे जजपा में आने का निमंत्रण दिया था। हालांकि कुलदीप बिश्नोई ने उनके ऑफ को यह कह कर टाल दिया कि वे छोटी मोटी पार्टी में जाने के बारे में सोच भी नहीं सकते।