खेलो इंडिया गेम्स में तैराकी प्रतिस्पर्धा: वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम अंबाला में 4 दिन 580 खिलाड़ी करेंगे हुनर का प्रदर्शन

 

 

खेलो इंडिया गेम्स 2021 के तहत वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम अंबाला कैंट स्थित ऑल वेदर स्विमिंग पूल में आज सुबह स्विमिंग प्रतियोगिता का आगाज हुआ। देशभर से कोने-कोने से पहुंचे करीब 580 खिलाड़ी स्विमिंग की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अपना दमखम दिखाएंगे।

शादी के 5 माह बाद पत्नी फरार: हांसी में हुई थी UP की लड़की की शादी; कर चुकी सुसाइड का प्रयास

जिम्नास्टिक के बाद अंबाला में 8 से 12 जून तक स्विमिंग प्रतिस्पर्धा चलेगी। आज सुबह 9 से शाम 5 बजे तक अंडर-17 आयु वर्ग (पुरुष व महिला) में 200 मीटर फ्री स्टाइल, अंडर-17 (महिला व पुरुष) 100 मीटर ब्रेस्ट स्टॉक, 50 मीटर बटरफ्लाई व 800 मीटर फ्रीस्टाइल अंडर 17 महिला (ट्रायल्स) होगी।

शाम 5 बजे के बाद होगी यह प्रतिस्पर्धा

  • 200 मीटर फ्री स्टाइल अंडर-17 पुरुष व महिला( फाइनल)
  • 100 मीटर ब्रेस्ट स्टॉक अंडर-17 पुरुष व महिला (फाइनल)
  • 500 मीटर बटरफ्लाई अंडर-17 पुरुष व महिला टाइम (टाइम ट्रायल्स)
  • 800 मीटर फ्री स्टाइल अंडर-17 महिला (टाइम ट्रायल्स)

 

खबरें और भी हैं…

.
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में PHD में दाखिला: ऑनलाइन आवेदन शुरू; आखिरी तारीख 15 जून; विश्वविद्यालय के IUMS पोर्टल पर करें अप्लाई

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *