हरियाणा के रेवाड़ी शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले सरकुलर रोड पर शुक्रवार सुबह दूध सप्लाई देने वाली एक गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे के वक्त सुबह की सैर पर निकले लोग बाल-बाल बच गए। गाड़ी की टक्कर लगने से डिवाइडर पर लगे बिजली के पोल भी टूट गए।
दरअसल, शुक्रवार सुबह मदर डेरी दूध सप्लाई करने वाली एक गाड़ी अंबेडकर चौक से बस स्टैंड की तरफ मुड़ते वक्त अनियंत्रित हो गई। चालक ने गाड़ी को काबू में करने की कोशिश भी की, लेकिन अनियंत्रित गाड़ी ने पहले डिवाइडर पर लगे स्ट्रीट लाइट पोल को टक्कर मारी और फिर डिवाइडर पर चढ़ गई।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो गाड़ी काफी दूर से ही अनियंत्रित थी। उस वक्त सरकुलर रोड पर लोग सुबह की सैर कर रहे थे। गाड़ी को बेकाबू देख वहां से गुजर रहे लोगों ने इधर-उधर भागकर जान बचाई। हादसे में स्ट्रीट लाइट के अलावा डिवाइडर भी टूट गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को डिवाइडर से हटाकर साइड किया।