मनकीरत औलख- विवादों से पुराना नाता: पंजाबी गायक पर फतेहाबाद में दर्ज हो चुका जमीन धोखाधड़ी का केस; परिवार पर कई और आरोप

 

 

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हरियाणा के पंजाबी गायक मनकीरत औलख और उसके मैनेजर का नाम आया है, लेकिन अब गैंगस्टर लॉरेंस के साथ नजदीकी सामने आने और विरोधी गैंगस्टरों द्वारा धमकियां मिलने के बाद दोनों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

अमेज़ॅन किंडल उपयोगकर्ता अब एंड्रॉइड ऐप पर किताबें नहीं खरीद सकते हैं या सदस्यता को नवीनीकृत नहीं कर सकते हैं: यहां देखें क्यों

पर यह पहला मौका नहीं है, जबकि मनकीरत विवादों में फंसे हैं। सिंगर के खिलाफ हरियाणा के फतेहाबाद और सिरसा में जमीन धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज हुए, वहीं बहन की शादी में बकाया राशि लेने के लिए कैटरिंग वालों को प्रशासन के दरवाजे तक शिकायत लेकर आना पड़ा। उनका आढ़ती के साथ भी पैसों का विवाद रहा है।

ऑस्ट्रेलिया में रहता है भाई

मनकीरत औलख फतेहाबाद जिले के गांव बहबलपुर का रहने वाला है। जन्म 2 अक्टूबर 1990 को हुआ था। गांव में सब उसे मनी के नाम से जानते हैं। परिवार में माता पिता के अलावा बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है। बड़ा भाई ऑस्ट्रेलिया में रहता है। औलख अपने माता-पिता के साथ कुछ माह पहले मोहाली में शिफ्ट हो चुका है, लेकिन उनकी जमीन और घर गांव बहबलपुर में ही हैं। परिवार गांव में आता जाता रहता है।

2016 में किया था पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में डेब्यू

मनकीरत औलख ने वर्ष 2016 में पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने पंजाबी फिल्म मैं तेरी तू मेरा से सिंगर के रूप में डेब्यू किया था। औलख को कबड्डी खेलने का काफी शौक है। वर्ष 2013 में वह कुश्ती प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं। पूछया सी नां केडा फल लइ सी बा, साड्डे घरे लांबा ल के आ गई तेरी मां, औलख का यह गाना काफी फेमस रहा है। हुंदे ने जुगाड़ी बड़े जट कुड़िए, लेनदे जुगाड़ ला के पट कुड़िए गीत भी काफी पसंद किया गया।

घर के बाहर चस्पा किया था कोर्ट का नोटिस।

घर के बाहर चस्पा किया था कोर्ट का नोटिस।

अमेज़ॅन किंडल उपयोगकर्ता अब एंड्रॉइड ऐप पर किताबें नहीं खरीद सकते हैं या सदस्यता को नवीनीकृत नहीं कर सकते हैं: यहां देखें क्यों

धोखाधड़ी में दर्ज हो चुके हैं केस

मनकीरत औलख और उसके पिता निशान सिंह नंबरदार के खिलाफ वर्ष 2017 में फतेहाबाद में केस दर्ज हो चुका है। मॉडल टाउन निवासी ओमप्रकाश ने आरोप लगाया कि निशान सिंह, उसके बेटे मनकीरत औलख समेत 8 लोगों ने धोखाधड़ी करके 171 कनाल 18 मरला जमीन हड़प ली। सिरसा में भी इसी तरह का केस दर्ज हुआ था।

आढ़ती से 5 लाख लिए, नहीं दी फसल

फतेहाबाद की अनाजमंडी के व्यापारी मैसर्ज आजाद कुमार और अशीष कुमार का भी मनकीरत औलख व उसके परिवार के साथ विवाद रहा। कोर्ट ने जमीन अटैच करने के आदेश दिए थे, जिसके पोस्टर मनकीरत औलख के घर के बाहर लगे थे।

फर्म ने कोर्ट में एक याचिका दायर की थी कि निशान सिंह औलख और उसके भाई सुल्तान सिंह उनके माध्यम से फसल बेचते थे। आरोप है कि उक्त दोनों लोगों ने वर्ष 2002 में आगामी फसल की ऐवज में उनसे 5 लाख 40 हजार रुपए बतौर अग्रिम राशि ले ली, मगर फसल आने पर उक्त लोगों ने उनका भुगतान नहीं किया और उन्होंने फर्म को फसल बेची। फर्म संचालक ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया था।

एसपी दरबार पहुंचे थे कैटरर्स

बहन की शादी से जुड़े विवाद में मनकीरत और उसके परिवार के खिलाफ पंजाब के कैटरर्स 6 अप्रैल 2017 को फतेहाबाद एसपी से मिलने आए थे। कैटरिंग मालिक तरनजीत सिंह का आरोप था कि दिसंबर 2016 में फतेहाबाद के एक मैरिज पैलेस में गायक मनकीरत औलख ने अपनी बहन की शादी में उनकी कैटरिंग बुक की थी।1300 रुपए प्लेट के हिसाब से बुकिंग हुई थी। मनकीरत ने उन्हें 4 लाख रुपए एडवांस दिए थे। 700 व्यक्तियों के हिसाब से कैटरिंग बुक की, मगर शादी में 1096 प्लेटें लगीं। इसके 10 लाख 24 हजार 800 रुपए की पेमेंट मांगी तो उसने टरका दिया।

 

खबरें और भी हैं…

.यूके के ऑफकॉम ने ऑनलाइन उपयोग सर्वेक्षण परिणाम प्रकाशित किए, टेक कंपनियों से महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *