एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों के पाजूकलां गांव में गरीब लोगों को करीब 40 वर्ष पहले शामलात जमीन में से अलॉट किए गए सौ-सौ वर्ग गज के रिहायशी प्लाट आज तक उन्हें नसीब नहीं हो पाए हैं। ये प्लाट तालाब में समा गए हैं। बुधवार को इस गांव के कई लोग यहां एसडीएम सत्यवान मान से मिले और तालाब में मिट्टी भराई करा कर उनके प्लाटों की जमीन को भवन निर्माण के काबिल बनवाने का अनुरोध किया।
जिस पर एसडीएम ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों में निवर्तमान सरपंच पवन कुमार ने बताया कि करीब 40 वर्ष पहले इस गांव के 72 लोगों को इंदिरा आवास योजना के तहत सौ-सौ वर्ग गज के किसी प्लाट ग्राम पंचायत द्वारा नि:शुल्क आवंटित किए गए थे। उसने बताया कि गांव में निकासी की व्यवस्था ना होने से गलियों का गंदा पानी जमीन में जमा होता गया और आखिर इसने तालाब का रूप ले लिया। उसने बताया कि उसके कार्यकाल में महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत इन लोगों ने प्लॉटों के लिए आवेदन किया तो उस पर ऐतराज़ यह लग गया कि ग्राम पंचायत ने इन्हें सौ-सौ वर्ग गज के प्लाट पहले ही अलाट किए हुए हैं।