9.93 ग्राम हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार

129
Advertisement

 

एस• के• मित्तल 

सफीदों, पुलिस की अपराध शाखा ने नशीली वस्तु के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अपराध शाखा ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय सिंगलपुरा कालोनी के विजय को 9.93 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।

BDPO विभाग का JE रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार: बिल बनाने की एवज में मांगे थे 15 हजार रुपए, कार्यालय से किया आरोपी को गिरफ्तार

यह जानकारी देते हुए उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि हाट रोड पर राजबाहा पुल के समीप स्थानीय सिंगलपुरा कॉलोनी के विजय को शक के आधार पर उसकी मोटरसाइकिल पर रोका गया। उसके बाद सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता रघुवीर सिंह को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट बुलवाकर उनके सामने तलाशी ली गई तो आरोपी की जेब से 9.93 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

रेवाड़ी में माल मंगवाकर नहीं दी पेमेंट: 2 लाख से ज्यादा की ठगी; 3 ट्रक गिट्‌टी भेजी, पैसे मांगे तो धमकी दी

अपराध शाखा की शिकायत पर सफीदों सदर पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Advertisement