9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर फाइनल रिहर्सल संपन्न

193
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,        अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की कड़ी में सफीदों प्रशासन एवं आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नगर की नई अनाज मंडी में सोमवार को फाइनल रिहर्सल संपन्न हुई। रिहर्सल की अध्यक्षता एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने की। फाइनल रिहर्सल में योग सहायकों में सतीश कुमार, पूजा शर्मा, सुदेश कुमारी, पूजा रानी, राम सिंह, अनिल कुमार व अंकित ने लोगों को गर्दन के स्थिलीकरण अभ्यास, कटी चालन, घुटना संचालन, वक्रासन, मकरासन, सेतुबंध आसन, उत्तान पद आसन, कपालभाति, अनुलोम विलोम, प्राणायाम आदि आसनों का योगाभ्यास करवाया गया।
आयुष विभाग के डा. संदीप कुमार ने बताया कि उन्होंने बताया कि सफीदों की नई अनाजम् मंडी में मनाए जाने वाले नौवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गईं हैं। योग दिवस को लेकर ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में 0 से 10 वर्ष आयु वर्ग में नैतिक प्रथम, ट्विंकल द्वितीय, मनित तृतीय, हरमीत चौथे व प्रतीक पांचवे स्थान पर रहा। 10 वर्ष से 60 वर्ष आयु वर्ग में अंतरा प्रथम, मयंक द्वितीय, रामनिवास तृतीय, आर्यन चौथे व हर्ष पांचवे स्थान पर रहा। इसी प्रकार 60 से ऊपर आयु वर्ग में ओमप्रकाश प्रथम, सुमन जांगड़ा द्वितीय, अशोक गुप्ता तृतीय, चंद्र सिंह चौथे व चेतन पांचवे स्थान पर रहा। विजेताओं को एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने प्रशंसा पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स कंपीटिशन के लिए रजिस्ट्रेशन भी किए गए। इस मौके पर प्रिंसिपल दलबीर मलिक, मार्किट कमेटी सचिव जगजीत कादियान, कृषि विभाग एसडीओ सुशील कुमार, स्टेनो सतीश कुमार, आयुष विभाग से डा. मोनिका मौजूद थीं।
Advertisement