7 दिवसीय जसबीर देशवाल युवा क्लब की जन आशीर्वाद यात्रा का हुआ शुभारंभ गांव अंटा से शुरू हुई जितेन्द्र देशवाल की जन आशीर्वाद यात्रा 2024 में जसबीर देशवाल चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे: जितेंद्र देशवाल

एस• के• मित्तल   
सफीदों,        जसबीर देशवाल युवा क्लब के अध्यक्ष जितेन्द्र देशवाल की सात दिवसीय जन आशीर्वाद यात्रा का शुक्रवार को उनके पैतृक गांव अंटा से शुभारंभ हो गया। शुभारंभ अवसर पर जितेंद्र देशवाल ने पहले दादा खेड़ा में पूजा-अर्चना की और उसके उपरांत आयोजित हवन में वैदिक मंत्रोचारण के बीच आहुति डालकर यात्रा की मंगलकामना की। पहले दिन की यात्रा करसिंधु, टिटोखेड़ी, अंटा, बड़ौद, बसीनी, खातला, भुसलाना, डिडवाड़ा, निमम्नाबाद, साहनपुर व टोडीखेड़ी गांवों से गुजरी और 23 किमी की दूरी तय की।
यात्रा के दौरान उनका जगह-जगह पर फूलों की मालाओं से जोरदार स्वागत हुआ। लोगों की भारी भीड़ और युवाओं का जोश से अभिभूत जितेन्द्र देशवाल ने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा को सभी 36 बिरादरी का स्नेह, प्यार और आशीर्वाद मिला। उन्होंने कहा कि मेरा परिवार जनता की सेवा के लिए समर्पित है। मेरे पिता एवं पूर्व विधायक जसबीर देशवाल के कार्यकाल में सफीदों में सबसे अधिक विकास हुआ। पहली बार चंडीगढ़ से छह सौ करोड़ रूपये की विकास राशि हलके में आई। जसबीर देशवाल ने युवाओं को देश विदेश में सबसे अधिक रोजगार दिए। वह सामाजिक न्याय के सच्चे सिपाही है। उन्होंने कहा कि सफीदों में बदलाव की बयार चल रही है।
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी साथी कमर कस ले। लोग जसबीर देशवाल के प्रति दृढ समर्थन और भरोसा जता रहे है। 2024 में जसबीर देशवाल चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। हम समाज के हर वर्ग को सामाजिक और आर्थिक कल्याण योजनाओं का लाभ दिलाने के प्रतिबद्ध है। खासतौर पर उन लोगों को जो विकास की दौड़ में पीछे छूट गए है। जनआशीर्वाद यात्रा में जिला पार्षद वजीर सिल्लाखेड़ी व जिला पार्षद प्रतिनिधि जोगिंद्र पहलवान, कई गांवों के सरपंच, पार्षद सहित हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!